ओलीडीह थाना एरिया स्थित ट्रांसपोर्टनगर में हत्या की सूचना के बाद सनसनी फैल गई. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने इंक्वायरी शुरू कर दी है.

ओलीडीह थाना एरिया स्थित ट्रांसपोर्टनगर में हत्या की सूचना के बाद सनसनी फैल गई। हालांकि, पुलिस को बॉडी तो नहीं मिली है, लेकिन मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने इंक्वायरी शुरू कर दी है। संडे की मार्निंग ट्रांसपोर्टनगर में ड्राइवर्स ने देखा कि एक ट्रेलर की केबिन में ब्लड लगा है। उक्त ट्रेलर का ड्राइवर ललन यादव पिछले कुछ दिनों से गायब है। इसके बाद तो वहां हंगामा शुरू हो गया।

पुलिस ने ट्रेलर किया जब्त
लोगों ने घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची व लोगों से पूछताछ शुरू कर दी। पुलिस ट्रेलर को जब्त कर थाने ले गई। इस मामले में पुलिस ने कुछ ड्राइवर व अन्य को पूछताछ के लिए भी हिरासत में लिया है।

ललन के ट्रेलर में सामान था कम
लापता ट्रेलर ड्राइवर माल लेकर भुवनेश्वर गया था। वहां अन्य 6 ट्रेलर भी सामान लोड कर गए थे। ललन यादव के ट्रेलर में लगभग 3 क्विंटल सामान कम था। इसकी जानकारी मिलते ही ट्रांसपोर्ट के मुंशी वहां पहुंचे और समझा-बुझाकर मामले को साल्व किया और वापस आ गए।

कहां है ललन?
इसके बाद सभी ट्रेलर ड्राइवर सामान अनलोड कर वापस लौट गए, लेकिन ललन का कुछ पता नहीं चला। इसके बाद संडे को उसका ट्रेलर भी यहां पहुंचा, लेकिन ललन का कुछ पता नहीं चला। कुछ ड्राइवर्स ने जब ट्रेलर में ब्लड लगा देखा तो पुलिस को इंफार्म किया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी मिली है कि घटना के बाद से अन्य 6 ट्रेलर के ड्राइवर भी भाग गए हैैं।

पुलिस बता रही अफवाह
ओलीडीह पुलिस का कहना है कि ऐसा कुछ मामला नहीं है। किसी ने अफवाह उड़ा दी थी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि सीतारामडेरा पुलिस ट्रेलर जांच-पड़ताल के लिए उसे लेकर गई है।

Posted By: Inextlive