साइंटिफिक नेम- इलियोकार्पस ग्रेनिटस

लोकल नेम- रुद्राक्ष

25-30 फुट ऊंचा होता है पेड़

बीसीबी, आईवीआरआई में लगे हैं रुद्राक्ष के पेड़

: अर्थ डे से शुरू हुए दैनिक जागरण आई नेक्स्ट के कैंपेन डॉक्यूमें ट्री में आज हम आपको रुद्राक्ष के बारे में बता रहे हैं. बरेली में रुद्राक्ष के पेड़ बहुत ज्यादा नहीं हैं, लेकिन इसका आध्यात्मिक के साथ आयुर्वेदिक महत्व भी बहुत अधिक है. बरेली में आईवीआरआई और बरेली कॉलेज के अलावा कुछ देव स्थानों पर भी रुद्राक्ष के पेड़ हैं, लेकिन ज्यादातर लोगों को इस पेड़ की पहचान तक नहीं है.

मान्यता

रुद्राक्ष एक फल की गुठली है. मान्यता है इसकी उत्पत्ति भगवान शंकर की आंख के जलबिंदु से हुई थी. इसका उपयोग आध्यात्मिक क्षेत्र में साधना के लिए किया जाता है.

आयुर्वेदिक महत्व

आयुर्वेदिक चिकित्सा के अनुसार रुद्राक्ष को धारण करने से ब्लड प्रेशर, अस्थमा, मानसिक विकार, डायबिटीज, स्त्रीरोग संबंधी समस्याएं जल्दी दूर होती हैं.

अपील भी लगाएं.

Posted By: Radhika Lala