- जमकर हुआ पथराव व चले धारदार हथियार

मवाना : खेड़ी मनिहार गांव में सोमवार सुबह दो संप्रदाय के लोगों में कहासुनी खूनी संघर्ष में तब्दील हो गई। इस दौरान जमकर पथराव व धारदार हथियार चले, जिससे आधा दर्जन लोग घायल हो गए। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के विरुद्ध तहरीर दी है। तनाव के मद्देनजर गांव में पुलिस बल तैनात है।

फिर हुई कहासुनी

खेड़ी मनिहार निवासी नितिन पुत्र योगेंद्र व नूर मोहम्मद पुत्र वाजिद अली में किसी बात को लेकर दो दिन पहले विवाद हो गया था। उस समय तो मामला निपट गया था, लेकिन सोमवार सुबह दोनों पक्षों में फिर कहासुनी हो गई। इसके बाद दोनों ओर से धारदार हथियार व लाठी-डंडे चले। एक पक्ष ने पथराव शुरू कर दिया। इससे वहां चीख-पुकार मच गई।

हमले में कई घायल

संघर्ष में एक पक्ष से नितिन, विकास पुत्रगण योगेंद्र, अशोक पुत्र गोपाल और नूर मोहम्मद पक्ष से फकरूद्दीन, नूर मोहम्मद व वाजिद घायल हो गए। किसी ग्रामीण ने फोन से थाने पर झगड़े की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों के कई लोगों को थाने ले आई। पुलिस ने सीएचसी पर घायलों का उपचार कराया। दोनों ओर से तहरीर दी गई है। पुलिस ने खूनी संघर्ष में प्रयुक्त फरसा व तलवार आदि हथियार बरामद कर पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

पांच आरोपी गिरफ्तार

जोगेंद्र पुत्र प्रसादी ने वाजिद, नजर रब्बानी, हुमायू, नूर मोहम्मद, फखरुद्दीन पुत्रगण वाजिद के खिलाफ जानलेवा हमला, घर में घुसकर मारपीट, एससी-एसटी एक्ट के के तहत मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उधर, वाजिद की तहरीर पर पुलिस ने कालू, नितिन, विकास व अशोक के खिलाफ शांतिभंग में कार्रवाई की है।

इन्होंने कहा

खेड़ी मनिहार गांव में शांति के मद्देनजर पुलिस बल तैनात है। दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसी क्रम में हथियार भी बरामद हुए हैं। माहौल बिगाड़ने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

- परशुराम, इंस्पेक्टर, मवाना

Posted By: Inextlive