छात्र गुटों के बीच खूनी रंजिश पर नहीं लग रही लगाम

फायरिंग के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ा

Meerut । पढ़ाई लिखाई के लिए बने कॉलेज और यूनिवर्सिटी गुंडागर्दी का अड्डा बन गए हैं। गुरुवार को यूनिवर्सिटी गेट पर हुई फायरिंग के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि अन्य आरोपी फरार चल रहे हैं।

एक आरोपी गिरफ्तार

जानी के खानपुर निवासी रवि भारत चिकारा शिक्षक नेता हैं। रवि का बेटा विश्वास उर्फ विशु चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय का छात्र है। गुरुवार दोपहर विशु विश्वविद्यालय के गेट से बाहर निकल रहा था। इसी दौरान दो कारों में सवार होकर आए कुछ युवकों ने ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए विशु को गोली मार दी थी। मेडिकल पुलिस ने अंशुल गुर्जर फंफूडा, विनीत, अभिषेक, कर्सन और रॉबिन के खिलाफ मुकदमा कायम किया था, लेकिन अभी तक मेडिकल पुलिस रोबिन को ही गिरफ्तार कर सकी है, बाकी सब आरोपी फरार चल रहे है। विशु का आनंद हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है।

कुछ दिन की सुरक्षा

-29 अगस्त 2019 को परिवहन मंत्री के स्वागत से पहले विश्वविद्यालय के बाहर ताबड़तोड़ फाय¨रग में दो छात्र घायल हो गए थे। पुलिस-प्रशासन और यूनिवर्सिटी ने मिलकर पुलिस फोर्स तैनात करने का प्लान बनाया था। कुछ दिन तक तो पुलिस फोर्स तैनात रहा, बाद में हटा दिया गया।

-मेरठ कॉलेज में पिछले दिनों हुए पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष और भाजपा नेता अंकित मलिक पर गोलियां चला दी गई, जिसमें वह बाल-बाल बच गए थे। कुछ दिन तो पुलिस सतर्क रही, लेकिन बाद में फोर्स हट गया।

कालेज और यूनिवर्सिटी प्रशासन के साथ मिलकर मीटिंग की जाएगी। आरोपियों के खिलाफ सख्ती से कानूनी शिकंजा कसा जाएगा। सभी जगह फोर्स भी तैनात की जाएगी।

डॉ। अखिलेश नारायण सिंह

एसपी सिटी

Posted By: Inextlive