यूआईडीएआई अब बच्‍चों को नीले रंग का आधार कार्ड जारी करेगा। इसे बाल आधार का नाम दिया गया है। इस आधार में बॉयोमीट्रिक नहीं होता। यूआईडीएआई ने एक ट्वीट करके इसकी जानकारी साझा की है। आइए जानते हैं इस आधार कार्ड की खासियत।


माता-पिता में किसी एक का आधार नंबर जरूरी5 साल तक के बच्चों का आधार बनवाने के लिए माता या पिता में से किसी एक का आधार नंबर जरूरी है। साथ ही बच्चे का बर्थ सर्टिफिकेट में आधार बनवाते समय प्रस्तुत करना होगा। डिटेल के बाद बच्चों को नीले रंग में आधार कार्ड जारी किया जाएगा क्योंकि इसमें बच्चों की बॉयोमीट्रिक दर्ज नहीं होती। यदि बच्चा कहीं किसी स्कूल में पढ़ रहा है तो उस स्कूल की आईडी से भी बच्चे का आधार बन सकता है। आधार बच्चों के स्कॉलरशिप के लिए जरूरी होता है। अब कई स्कूलों में प्रवेश के लिए भी आधार जरूरी हो गया है।5 और 15 साल में अपडेट कराना होगा बॉयोमीट्रिक
आधार बनवाते टाइम 5 साल से कम उम्र के बच्चों का बॉयोमीट्रिक नहीं लिया जाता। बच्चे की उम्र 5 वर्ष पूरा हो जाए तो उसका बॉयोमीट्रिक नजदीकी आधार केंद्र में जाकर अपडेट करवाना होगा। नीले रंग वाला बाल आधार सिर्फ 7 साल की उम्र तक वैध होगा। यदि 5 से 7 साल की उम्र तक बॉयोमीट्रिक अपडेट नहीं हुआ तो तो कार्ड सस्पेंड हो जाएगा। इसके बाद एक बार 15 वर्ष की उम्र पूरी करने के बाद एक बार फिर बॉयोमीट्रिक अपडेट कराना होता है। 15 साल की उम्र में बॉयोमीट्रिक अपडेट कराने के बाद दोबारा अपडेट नहीं कराना पड़ता।

Posted By: Satyendra Kumar Singh