सलमान खान और फोटोग्राफर्स की लड़ाई फाइनली एक ऐसे मोड़ पर पहुंच गयी है जहां कोई झुकने को तैयार नहीं है. सलमान की दबंगई से नाराज फोटोग्राफर्स ने उन्‍हें बेन कर दिया है पर सलमान अब भी इस बात को इंर्पोटेंस देने को राजी नही हैं.

सलमान खान से खफा फोटाग्राफर्स ने अपने और उनके बीच के मामले को अपनी यूनियन के सामने रखा और बाम्बे न्यूज फोटोग्रॉफर्स एसोशिएसन ने सलमान पर लाइफ टाइम बैन लगाने का एलान कर दिया है. इतना ही नहीं BNPA ने कहा है कि जिस भी इवेंट में सलमान गेस्ट या होस्ट होंगे वो उसे भी कवर नहीं करेंगे. दूसरी ओर सलमान का वही रवैया है वे इस बात को कतई इंर्पोटेंस देने को रेडी नहीं हैं. वो अपने स्टैंड पर कायम है कि हर बात की तरह फोटोग्राफर्स की भी एक लिमिट है और उन्हें उसे क्रास नहीं करना चाहिए.

ये था मामला   
सलमान खान और कंट्रोवर्सी एक्च्युली उनका सिनॉनियम बन गयी है यही वजह है कि कुछ ना कुछ लगातार ऐसा होता है कि वो चर्चा में आ जाते हैं. उनको लेकर लेटेस्ट  खबर है मीडिया फोटोग्राफर्स से उनकी ट्विटर जंग. हुआ कुछ यूं कि फोटोग्राफर्स यूनियन ने सलमान खान का बॉयकाट करने का डिसीजन ले लिया क्योकि भाई की अपकमिंग मूवी 'किक' के प्रमोशनल इवेंट के दौरान उनके बॉडीगॉर्ड्स ने कुछ फोटोग्राफर्स के साथ मिसबिहेव किया था और सलमान ने अपने बॉडिगार्डस के बिहेवियर को जस्टीफाई करते हुए कहा कि कैमरा पर्सन्स को घ्यान रखना चाहिए कि वे जिसे गॉर्ड करने के लिए रखे गए हैं उससे दूर नहीं जा सकते ऐसे में उन्हें हटा कर फोटोग्राफ क्लिक करने की कोशिश करना बॉडीगॉर्ड्स को प्रॉब्लम में डालना है.
असल में फोटोग्राफर भीड़ के बीच में सलमान खान का एक सेपरेट पोज लेना चाहते थे और इसके लिए उन्होंने सलमान के बाउंसर्स को थोड़ा स्पेस बनाने के लिए कहा. पर उन्होंने ऐसा करने से मना कर दिया और फोटोग्राफर की कोशिश को उसे पुश करके फेल कर दिया. कहा तो ये भी जा रहा है कि इवेंट प्लेस के मैनेजर और बॉडिगॉर्डस ने इन लोगों से मिसबिहेव किया और एब्यूसिव लेंग्वेज यूज की. खफा फोटोग्राफर्स ने पुलिस कंप्लेन तो की ही सलमान के बॉडीगॉर्ड्स को सर्पोट करने पर उनका बायकॉट करने का डिसीजन भी लिया. पर सलमान तो ठहरे दबंग भाईजान तो उन्होंने इस बारे में ट्वीट करते हुए लिख दिया "इसे कहते हैं स्टैंड, फोटोग्राफर्स ने मेरी तस्वीरें न लेने का डिसीजन लिया है और मैं इस बात से बेहद खुश हूं". दूसरे ट्वीट मे उन्होंने लिखा कि "मेरी नजरों में उनके लिए रेस्पेक्ट और बढ़ जाएगी अगर वो अपने डिसीजन पर स्टिक रहें." सलमान ने ये तक कहा कि "भले ही जॉब चली जाए पर वो मेरी फोटो ना लें".
Hindi news from Entertainment News Desk, inextlive

Posted By: Molly Seth