यूपी बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का आज से होगा आगाज

बोर्ड की ओर से मूल्यांकन की सभी तैयारियां पूरी

ALLAHABAD: यूपी बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का काम 27 अप्रैल से शुरू हो जाएगा। खास बात यह है कि इंडीविजुअल सब्जेक्ट के रूप में हिंदी की कापी जांचने के लिए सर्वाधिक परीक्षक लगाए गए हैं। अध्यापकों की संख्या के अनुसार सामाजिक विषय की कापी जांचने में लगे लोगों की संख्या सर्वाधिक है। हाईस्कूल में हिन्दी विषय की कापियों के मूल्यांकन के लिए इस बार पूरे प्रदेश में कुल 15 हजार 415 परीक्षकों को तैनात किया गया है। इंटरमीडिएट में हिन्दी की कापियों के मूल्यांकन के लिए बोर्ड की ओर से उत्तरपुस्तिकाओं की संख्या को देखते हुए 5367 परीक्षकों को नियुक्त किया गया है। हाईस्कूल में इंग्लिश विषय की कापियों के मूल्यांकन की बात करें तो इसके लिए बोर्ड की ओर से कुल 9 हजार 609 परीक्षक तैनात किए गए हैं। इंटरमीडिएट में इंग्लिश की उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए 7 हजार 151 परीक्षकों को तैनात किया गया है।

पैनल जांचेगा सोसल साइंस की कापी

यूपी बोर्ड परीक्षाओं में हाईस्कूल की सोसल साइंस की कापियों की जांच पैनल द्वारा की जाएगी। इसके लिए बोर्ड की ओर से सभी जिलों के डीआईओएस व मूल्यांकन केन्द्र प्रभारी को निर्देश दिए गए हैं। हाईस्कूल के सोसल साइंस विषय में इतिहास, भूगोल और नागरिक शास्त्र विषय समाहित होता है। इसलिए सामाजिक विज्ञान की कापियों की जांच के लिए पैनल को लगाया जाएगा। जिससे किसी भी प्रकार की त्रुटि मूल्यांकन में ना हो सके। बोर्ड की ओर मूल्यांकन कार्य को सही ढंग से कराने के लिए सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं।

प्रमुख विषय और परीक्षकों की संख्या

हाईस्कूल

विषय परीक्षक की संख्या

हिंदी 15415

इंग्लिश 9609

संस्कृत 3376

मैथमैटिक्स 6940

साइंस 16127

सोसल साइंस 17171

कला 4734

इंटरमीडिएट

विषय परीक्षक संख्या

इंग्लिश 7151

हिंदी 5367

सामान्य हिंदी 3493

हिस्ट्री 3186

सिविक्स 3648

मैथ्स 2936

अर्थशास्त्र 3687

फिजिक्स 3831

कमेस्ट्री 4024

बायलोजी 3043

सोशयोलाजी 4344

फैक्ट फाइल

27 अप्रैल से शुरू होगा प्रदेश में यूपी बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन

15 दिनों में पूरा करना होगा उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य

चार करोड़ 60 लाख कापियों का होना है मूल्यांकन

1 लाख 37 हजार परीक्षक मूल्यांकन कार्यो को करेंगे संपादित

प्रदेश में 254 सेंटर्स पर होगा मूल्यांकन

Posted By: Inextlive