- यूपी बोर्ड में ड्यूटी लगने वाले शिक्षकों के डाक से पहुंचेंगे घर

- इससे पहले विभाग में बनवाने जाना पड़ता था।

MEERUT- यूपी बोर्ड में अब एग्जाम में ड्यूटी लगने वाले शिक्षकों को उनके घर पर ही आईकार्ड दिए जाएंगे। इस बार बोर्ड एग्जाम को लेकर यूपी बोर्ड बिल्कुल सख्त हो गया है। इसलिए इस बार से आईकार्ड में होने वाली गड़बडि़यों को रोकने के लिए बोर्ड ने घर पर ही आईकार्ड भेजने का फैसला किया है।

सेटिंग से लगाते थे ड्यूटी

बता दें कि बोर्ड परीक्षा में अभी तक कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी विभाग की तरफ से लगाई जाती थी। जिसके लिए विभाग में ही निरीक्षकों को आईकार्ड बनाकर दिया जाता था। ऐसे में विभागीय अधिकारी व बाबू अपने करीबियों की फोटो किसी दूसरे के पहचानपत्र पर लगाकर या फिर किसी पुराने आईकार्ड पर किसी का फोटो लगाकर बोर्ड में ड्यूटी लगा देते थे। लेकिन अब बोर्ड ने इस पर अपनी पैनी नजर रखने का फैसला लिया है।

विभाग में नहीं मिलेंगे पहचानपत्र

बोर्ड ने फैसला किया है कि इस बार कक्ष निरीक्षकों को विभाग की तरफ से आईकार्ड नहीं दिए जाएंगे। बल्कि आईकार्ड बोर्ड अपने पास पहुंची लिस्ट के अनुसार खुद बनाकर शिक्षकों के घर पर उनके पते पर पोस्ट करेगा।

आईकार्ड शिक्षकों के घर पहुंचेंगे ये बहुत ही अच्छी बात है। इस बारे में बोर्ड में अभी चर्चा चल रही है।

-संजय यादव, बोर्ड सचिव

Posted By: Inextlive