शनिवार रात से लेकर रविवार दोपहर तक लगा रहा तांता

shambhukant.sinha@inext.co.in

PATNA : नाव दुर्घटना में ख्ब् परिवारों के घर मातम का माहौल है। वहीं, पीएमसीएच में डॉक्टरों ने शनिवार शाम से ही मोर्चा संभालते हुए जीवित पहुंचे छह लोगों की जान बचा ली। पीएमसीएच की आधिकारिक सूचना में नाव हादसे में कुल फ्0 लोग आये थे। इसमें ख्ब् मृत जबकि छह जीवित लाये गए थे। रविवार की शाम तक सभी पांच को डिस्चार्ज कर घर भेज दिया गया। जबकि एक मात्र पेशेंट रूही बच्चा वार्ड (पीआईसीयू) में एडमिट है। उसकी हालत में सुधार है। इससे पहले, रविवार सुबह दस बजे तक चार एनआइटी घाट से चार डेड बॉडी को पीएमसीएच पोस्टमार्टम हाउस जांच के लिए भेजकर उनके परिजनों को सौंप दिया गया है।

प्रधान सचिव ने की मॉनिटरिंग

सूचना मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव आरके महाजन शनिवार रात दस बजे आये और सुपरीटेंडेंट डॉ लखींद्र प्रसाद से मामले की अपडेट ली। उन्होंने इमरजेंसी में पीडि़तों से भी मुलाकात की। वहीं, पटना के सिविल सर्जन डॉ गिरेंद्र शेखर सिंह भी मौजूद थे। प्रधान सचिव ने कहा कि किसी भी प्रकार की जरूरत हो तो उसे तुरंत पूरा किया जाएगा।

रात भर चलता रहा सिलसिला

पीएमसीएच में शनिवार शाम एक के बाद एक डेडबॉडी आने से सिलसिला जारी रहा, जो रविवार सुबह दस बजे तक जारी रहा। भूलन प्रजापति, प्रेम कुमार मुर्मू, राजा कुमार, विपुल कुमार, मेघू साह,रूपा देवी, शांति, लाडो, ज्ञान शरण, आदित्य राज सहित अन्य मृतकों का पोस्टमार्टम जारी रहा। वहीं, सुबह में नैंसी, नीरज, धीरज, भूलन प्रजापति का पोस्टमार्टम कर डेड बॉडी परिजनों को सौंप दिया गया।

चीख -पुकार में गुजरी रात

आम तौर पर शनिवार की शाम की सर्द रात का सन्नाटा इस हादसे ने तोड़ दिया। डेडबॉडी के साथ परिजनों का लगातार आना और विलाप करना देर रात तक जारी रहा। वहीं, शनिवार शाम से ही प्रशासन ने पीएमसीएच इमरजेसी को छावनी में त?दील कर दिया। हादसे के बाद से हॉस्पिटल में कोई अप्रिय घटना को टालने के मद्देनजर यह व्यवस्था की गई थी। जानकारी हो कि इससे पहले जब छठ घाट पर भगदड़ की घटना हुई थी, तब परिजनों ने यहां तोड़फोड की थी। तब से ऐसी कोई घटना नहीं हुई।

पटना से एम्बुलेंस रवाना

पीएमसीएच प्रशासन की मदद से मृतक की बॉडी को उनके घर तक पहुंचाने में भी मुस्तैदी दिखायी गयी। बेतिया, भभुआ, देवरिया, गोपालगंज सहित तमात स्थानों तक पहुंचायी गई। सुरपीटेंडेंट डॉ लखींद्र प्रसाद ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि हर आवश्यक काम को समय पर पूरा किया गया।

मुआवजे की मिली राशि

हालांकि शनिवार की रात ही अधिसंख्य डेड बॉडी के आने से पोस्टमार्टम कर दिया गया। लेकिन सुबह भी यह सिलसिला जारी रहा। सुबह में क्ख् वर्षीय नैंसी के परिजन, धीरज के परिजन और नीरज के परिजन पोस्टमार्टम हाउस के बाहर रोते- बिलखते रहे। अन्य ढ़ाढस बंधाते रहे। पोस्टमार्टम के बाद तत्काल बाद परिजनों को मुआवजे की राशि दे दी गई।

सउदी अरब से आने का इंतजार

सृजन कुमार पिता छोटे लाल साह, गांव नड्डा, थाना भैरोगंज, पश्चिम चंपारण निवासी के परिजनों के आने का इंतजार है पीएमसीएच को। सृजन की डेड बॉडी को रविवार तड़के सुबह पोस्टमार्टम कर एसी में सुरक्षित रखा गया है। पीएमसीएच अधिकारियों ने बताया कि सउदी में हैं उनके परिजन, उन्हें सूचना दी गई है।

पटना के क्फ् मरे

इस दर्दनाक हादसे में कुल ख्ब् लोगों की मौत हुई, इसमें क्फ् पटना जिला के हैं। इसमें चार लड़कियां और तीन लड़के शामिल हैं। वहीं, झारखंड के भी मृतक शामिल हैं।

पटना के मृतकों की सूची

आरती देवी (फ्0 वर्ष), पति विनोद कुमार, लॉ कालेज कैंपस, महेंद्रू, पटना

अनुष्का उर्फ लाडो (भ् वर्ष), पिता : विनोद कुमार, लॉ कॉलेज कैंपस, महेंद्रू, पटना

अंजली उर्फ डुगड़ुग, उम्र चार वर्ष, पिता अशोक कामत, लॉ कॉलेज कैंपस, महेंद्रू, पटना

अर्पिता कुमारी, उम्र सवा वर्ष, पिता अशोक कामत, लॉ कॉलेज कैंपस, महेंद्रू, पटना

मेगू साह (ब्भ् वर्ष), पिता सिद्धेश्वर साह, गोलकपुर, रानीघाट, महेंद्रू, पटना

नीरज कुमार (9 वर्ष), पिता रामकृपाल प्रसाद, चौरसिया भवन, गुलबी घाट, महेंद्रू

7. अभिषेक कुमार श्रीवास्तव, उम्र ख्ब् वर्ष, पिता प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, चौक शिकारपुर, पटना सिटी

नैन्सी कुमारी, उम्र : क्ख् वर्ष, पिता पंकज महतो, सुल्तानगंज, पटना

ज्ञान शरण (फ्9 वर्ष), पिता- स्वर्गीय स्वामीनाथ, मुन्नाचक, पत्रकारनगर, पटना

प्रियांशु रंजन, पिता स्व। प्रियरंजन, एचआइजी भूतनाथ रोड, कंकड़बाग, पटना

विपुल कुमार उर्फ गोलू (ख्0 वर्ष), पिता मनोज कुमार, मीठापुर, बिहटा, पटना

आदित्य राज (ख् वर्ष), पिता- चंदन कुमार, थाना : बैरिया, गोपालपुर, पटना

रूपा देवी (क्9 वर्ष), पति- विकास सिंह, बिहारी बिगहा, पंडारक, पटना

अन्य जिलों के मृतकों की सूची

अनुरंजन कुमार उर्फ बिट्टू (ख्फ् वर्ष), पिता कुलवंश सिंह, रामपुर, थाना गोड़ारी, रोहतास

सोनू कुमार (ख्ख् वर्ष), पिता- रामचंद्र प्रसाद, एकराशी, बक्सर

शांति देवी, (म्0 वर्ष) पति- स्वर्गीय मुखरी राम, ग्राम मेरवा, नालंदा

धीरज कुमार, पिता : रंजीत कुमार सिंह, सोनहन, कैमूर।

राज कुमार, उम्र क्ब् वर्ष, पिता झपसी महतो, बेलाही, सैदपुर, सीतामढ़ी

अभिषेक कुमार, उम्र : ख्क् वर्ष, पिता- उपेंद्र पासवान, सोनबरसा, सीतामढ़ी

सृजन कुमार (क्7 वर्ष), पिता छोटे लाल साह, गांव नड्डा, थाना भैरोगंज, पश्चिम चंपारण

नितेश कुमार, पिता नरवेद साह, हरपुर, गौनहा, जिला : पश्चिम चंपारण

मो। दिलशाह आलम (क्9 वर्ष), पिता मो। रइस, वीरनगर, थाना भरगांवां, अररिया

प्रियनाथ मूर्म, पिता : नुनुलाल मूर्म, खड़ना, दुमका, झारखंड

भूलन प्रजापति (ख्म् वर्ष), पिता- राम प्रजापति, देवरिया, उत्तर प्रदेश

Posted By: Inextlive