असम के जोरहट जिले में निमती घाट के पास बुधवार को सवारियों से भरी एक बड़ी नाव पलट गई। अधिकारियों का कहना है कि इसमें कई सवारियों के डूब मरने की आशंका है।


जोरहट/गोवाहाटी (पीटीआई)। ब्रह्मपुत्र नदी में सवारियों से भरी एक नाव तथा स्टीमर के टकरा जाने से हादसा हो गया। एक प्राइवेट बोट मां काली निमती घाट से मजूली की ओर जा रहा था वहीं मजूली की ओर से आ रही एक स्टीमर टकरा गई। इनलैंड वाटर ट्रांसपोर्ट (आईडब्ल्यूटी) विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि इस दुर्घटना में मां काली बोट टकरा कर टूट गई तथा नदी में डूब गई।सवार थे 120 से ज्यादा पैसेंजरएक अन्य आईडब्ल्यूटी के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि बोट पर 120 से ज्यादा पैसेंजर सवार थे। डिपार्टमेंट की स्टीमर के जरिए ज्यादातर सवारियों को बचा लिया गया। जोरहट के डिप्युटी कमिशनर अशोक बरमन ने बताया कि 41 लोगों को अभी तक बचाया गया है। अभी तक कोई बाॅडी नहीं मिली है। जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि अभी मौत के बारे में कोई जानकारी नहीं है।
सीएम ने दिए जिला प्रशासन को बचाव कार्य के निर्देश


नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स (एनडीआरएफ) तथा एसडीआरएफ के जवान बचाव, राहत व खोज कार्य अभियान में जुट गए हैं। बोट में दोपहिया तथा चारपहिया वाहन भी लदे थे जो नदी में डूब गए। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने दुर्घटना पर चिंता व्यक्त किया है। साथ ही उन्होंने मजूली तथा जोरहट जिला प्रशासन को एनडीआरएफ तथा एसडीआरएफ की मदद से बचाव कार्य के लिए निर्देश दिए हैं।घटना स्थल पर जायजा लेने जाएंगे असम के मुख्यमंत्रीमुख्यमंत्री ने संबंधित मंत्री बिमल बोरा को दुर्घटना स्थल का दौरा करने को कहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव समीर कुमार सिन्हा को राउंड द क्लाॅक राहत एवं बचाव कार्य की निगरानी को निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री कार्यालय ने कहा है कि मुख्यमंत्री बृहस्पतिवार को निमाती घाट का दौरा करके हालात का जायजा लेंगे।

Posted By: Satyendra Kumar Singh