- रामगढ़ताल परियोजना के तहत 20 पैडल नौकाएं उतारकर की गई टेस्टिंग

- आम पब्लिक भी रामगढ़ताल के नौकायन का ले सकती है मजा

GORAKHPUR: अब रामगढ़ताल पर भी लोग अब लहरों का आनंद ले सकेंगे। रविवार को रामगढ़ताल परियोजना के तहत नया सवेरा प्वॉइंट के पास 20 पैडल नौकाओं को ताल में उताकर टेस्टिंग की गई। वहां उपस्थित एक दर्जन से अधिक लोगों ने इसमें भाग लेकर नौकायन का मजा लिया। टेस्टिंग के बाद रामगढ़ताल परियोजना के अधिकारियों ने बताया कि रिपोर्ट तैयार करके भेजी जाएगी। जल्द ही इसे पब्लिक के लिए शुरू कर दिया जाएगा।

80 मीटर के दायरे में दौड़ेंगी

रामगढ़ताल परियोजना के सहायक इंजीनियर एसके सिंह ने बताया कि रामगढ़ताल में नौकायन के लिए 80 मीटर का ट्रैक बनाया जाएगा। ताल के अंदर ट्रैक के अंतिम बिंदु पर नाव को रोकने के लिए जंजीर लगाई जाएगी। अभी इसके लिए टेस्टिंग की गई है। जिसकी रिपोर्ट दिल्ली भेजी जाएगी और मंजूरी आने के बाद इसे पब्लिक के लिए शुरू किया जाएगा। हालांकि अभी तक ये तय नहीं हो पाया है कि इसके लिए किराया लिया जाएगा या ये फ्री होगी। पब्लिक के लिए खुलते ही इसकी घोषणा कर दी जाएगी।

Posted By: Inextlive