भले ही ऐसा लग रहा हो कि डिटेक्टिव फिल्मस का दौर शुरू हो गया है लेकिन बॉबी जासूस में लीड रोल प्ले कर रही विद्या बालन अपनी फिल्म को इस कटेगरी से अलग रखती हैं और मानती हैं कि उनकी फिल्म एक जासूसी फिल्म भर नहीं है.


विद्या बालन ने कहा है कि उनकी फिल्म ‘बॉबी जासूस’ महज एक जासूसी फिल्म नहीं है. बॉलीवुड में 'जग्गा जासूस', 'व्योमकेश बख्शी' जैसी दूसरी डिटेक्टिव फिल्में भी बन रही हैं. ऐसे में विद्या की ‘बॉबी जासूस’ को भी इसी स्टाइल की फिल्म समझा जा रहा है. विद्या की ओपीनियन इससे अलग है वो मानती हैं कि बाकी फिल्मों से उनकी फिल्म का कोई कंपेरिजन या कंप्टीनशन नहीं है. 
ऐसा वो इस बेस पर कह रही हैं क्योंकि उनकी फिल्मी में हृयूमन इमोशंस को प्रॉयोरिटी दी गयी है. वो ये भी कहती हैं कि ‘मुझे नहीं पता कि मेरी फिल्म दूसरी फिल्मों से कैसे अलग है क्योंकि मैं दूसरों के बारे में नहीं सोच रही. मेरा मानना है कि हर फिल्म दूसरे से अलग है.’ बॉबी जासूस को दीया मिर्जा और साहिल सांघवी के प्रोडक्शन हाउस बोर्न फायर एंटरटेनमेंट के बैनर में बनाया जा रहा है. फिल्हाल विद्या अपनी नई फिल्म ‘शादी के साइड इफेक्ट्स’ के प्रमोशन में जुटी हैं. Hindi news from Entertainment News Desk, inextlive

Posted By: Chandramohan Mishra