अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट द्वारा सभी 50 अमेरिकी राज्‍यों में गे मैरिज को वैद्यानिकता प्रदान करने पर लुईसियाना गवर्नर बॉबी जिंदल ने राष्‍ट्रपति बराक ओबामा को आड़े हाथों लिया है। जहां ओबामा ने इस अमेरिका की जीत बताया है तो वहीं जिंदल ने इसे ईसाई विरोधी करार दिया है।


ओबामा पर बरसे जिंदलअमेरिकी राज्य लुईसियाना के गवर्नर बॉबी जिंदल ने गे मैरिज के मुद्दे पर अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और हिलेरी क्लिंटन की कड़ी आलोचना की है। उन्होंने कहा कि प्रेसीडेंट ओबामा और हिलेरी क्लिंटन ने जनमत को देखते हुए अपने विचार बदल लिए हैं। लेकिन वह सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद भी गे मैरिज के पक्ष में नहीं हैं। उन्होंने कहा कि वह अपने ईसाई धर्म में विश्वास रखते हैं। और वह मानते हैं कि शादी सिर्फ पुरुष और महिला के बीच में हो सकती है। कोई भी कोर्ट उनके इस विश्वास को नहीं बदल सकता। जिंदल की दावेदारी मजबूत
44 साल के भारतीय अमेरिकी बॉबी जिंदल अमेरिकी राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुके हैं। अपनी दावेदारी की घोषणा करते हुए जिंदल ने कहा था कि वह अमेरिका को एक नई दिशा में ले जाना चाहते हैं जहां विनाश नहीं सृजन की राजनीति की जाती हो। जहां अवसरों और समानता का माहौल पैदा किया जाता हो। राष्ट्रपति पद की अन्य उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन ने कहा कि क्लिंटन ने जनमत को देखते हुए विचार बदल लिए हैं। लेकिन वह अब भी इस फैसले के खिलाफ हैं। इस फैसले से जिंदल अमेरिकी समाज के उस वर्ग में लोकप्रियता हासिल कर सकते हैं जो सेम सेक्स मैरिज का विरोधी रहा है।

Hindi News from World News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra