- शरीर पर थे चोट के निशान, शव का पोस्टमार्टम कराया

कैंट रेलवे स्टेशन पर उस समय सनसनी फैल गई जब तीसरे रेलवे ट्रैक के किनारे एक क्भ् वर्षीय बच्चे का शव बरामद किया गया। दोपहर में शिनाख्त होने के बाद पता चला कि मानसिक रुप से विक्षिप्त एवं विकलांग बालक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

क्या है मामला

सैनिक विहार का रहने वाला सत्यम कोहली पुत्र आनन्द कोहली मानसिक रुप से विक्षिप्त है। वह सुबह घर से बाहर निकला था। आठ बजे के करीब रेलवे ट्रैक नंबर तीन के किनारे उसका शव पड़ा मिला। यहां लोगों ने जीआरपी को सूचना दी तो दारोगा रामवीर मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली।

पेट पर चोट के निशान

भले ही सत्यम के मानसिक रुप से विक्षिप्त होने के साथ ही विकलांग भी हो, लेकिन सवाल है कि सत्यम के पेट और गर्दन पर चोट के निशान कुछ और कुछ बयां कर रहे हैं। हालांकि जीआरपी पुलिस का कहना है कि किसी जानवर ने सत्यम के पंजा मारा है और गर्दन पर चोट है। परिजनों का कहना है कि सत्यम कई कई दिन के लिए घर से गायब हो जाता था। मानसिक संतुलन सही नहीं होने के चलते वे उसको घर में ही रखते थे।

सत्यम मानसिक रूप से विक्षिप्त था। आज उसका शव हमें मिला है। शिनाख्त होने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

-रामवीर

दारोगा, जीआरपी

Posted By: Inextlive