पीएम रिपोर्ट के बाद पुलिस ने आरोप किया खारिज, कहा डूबने से हुई मौत

PRAYAGRAJ: करेली एरिया के अंधिपुर नाले में शनिवार को युवक की बॉडी मिलने से हड़कंप मच गया। खबर मिलते ही पहुंचे पुलिस अफसरों ने बॉडी को नाले से बाहर निकलवाया। मौजूद लोगों ने उसकी पहचान आरिश (23) के रूप में की। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने हत्या की आशंका जतायी। पुलिस ने बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। रिपोर्ट आई तो हत्या की आशंका सिरे से खारिज हो गई। पुलिस ने बताया कि रिपोर्ट में उसके मौत का कारण डूबना बताया गया है।

गौसनगर का था निवासी

गौसनगर निवासी आरिफ सलीम का बेटा था। परिजनों ने पुलिस को बताया कि वह शुक्रवार को घर से निकला था। इसके बाद वे लौट कर घर नहीं पहुंचा। आशंकित परिजनों ने इस बात की खबर पुलिस को दी थी। शनिवार सुबह नाले में उसकी बॉडी देखी गई। परिजनों का आरोप था कि हत्या कर उसकी बॉडी नाले में फेंकी गई है। उपनिरीक्षक करेली कौशलेंद्र दुबे ने बताया कि पीएम रिपोर्ट में मौत का कारण पानी में डूबना बताया गया है। परिजनों द्वारा लगाए जा रहे हत्या के आरोप गलत हैं। वह स्मैक का लती भी बताया गया है।

Posted By: Inextlive