बोइंग 737 विमान कजान हवाईअड्डे पर लैंडिंग के दूसरे प्रयास में हुआ क्रैश सभी के करने की आशंका.


जोरदार धमाकारूस के कजान शहर में रविवार शाम एक विमान हादसे में 50 लोगों की मौत हो गई. स्थानीय समयानुसार, शाम 7.25 बजे के करीब मॉस्को से आया बोइंग 737 विमान कजान हवाईअड्डे पर उतरते वक्त हादसे का शिकार हो गया. बताया जा रहा है कि लैंडिंग के दूसरे प्रयास में विमान जोरदार धमाके के साथ हवाई पंट्टी के करीब जमीन से जा टकराया. कोई नहीं बचाआपातकाल मंत्रालय के प्रवक्ता के मुताबिक, इस हादसे में विमान में सवार सभी लोग मारे गए. स्थानीय तातरस्तान एयरलाइन द्वारा संचालित विमान में 44 यात्री और चालक दल के छह सदस्य मौजूद थे. राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं.

Posted By: Subhesh Sharma