Rewrite rules of fashion world. Mix & match clothes loads of funky jewellery & wear boho hairstyle for boho look.

ये स्टाइलिश है, कैजुअल है और कम्फर्टेबल भी. इसके फिक्स्ड रूल्स नहीं हैं. बोहो लुक पूरी तरह आपकी क्रिएटिविटी पर डिपेंड करता है. ये आपको फैब्रिक से एक्सपेरीमेंट करने, प्रिंट मिक्स करने, ढेर सारी एक्सेसरीज पहनने की फ्रीडम देता है.
For the boho look 
सिम्पल बोहो लुक का यूएसपी हैं स्कट्र्स और लेयरिंग की टेक्नीक. कफ्तान, ट्यूनिक, टायर्ड पीजेंस स्कट्र्स, स्लिम रग्ड जींस को एक स्कीम के अकॉर्डिंग मिक्स एंड मैच करके बोहो लुक पाया जा सकता है.

Accessories

एक्सेसरीज के सेलेक्शन का सीधा सा मंत्रा है एथनिक इंस्पायर्ड और लाउड एक्सेसरीज. हैवी ईयररिंग्स, लार्ज लेदर बेल्ट्स, फ्लॉपी हैट्स, बड़े साइज के सन ग्लासेज, वुडेन ब्रेसलेट्स और बैंगल्स इसके लिए परफेक्ट हैं. फुटवियर में लेदर सैंडिल्स, कॉटन स्पैड्रिल्स, बीडेड फ्लैट्स या काऊब्वॉय बूट्स इस लुक को डॉमिनेट करते हैं.
Makeup and hairstyle
बोहो हेयर स्टाइल के लिए उन्हें शोल्डर्स तक थोड़ा वेबी या कर्ली लुक देकर खुला छोड़ दें. हल्का मेकअप अप्लाई करें जिसमें आप मस्कारा, कंसीलर और न्यूड ग्लॉस यूज कर सकते हैं.
Mix & match
बोहेमियन लुक का बेसिक एलिमेंट है मिक्स एंड मैच में दिखाई गई क्रिएटिविटी. इसमें एक ही स्कर्ट को डिफरेंट जैकेट्स, एक्सेसरीज या टॉप के साथ कई तरीके से पहना जा सकता है. इसमें एक बार पहने जाने के लिए पूरे-पूरे आउटफिट और एक्सेसरीज सेट खरीदने की जरूरत नहीं है. लिहाजा लो बजट में भी परफेक्ट बोहो लुक अचीव किया जा सकता है. इसके लिए वॉर्डरोब में कुछ बेसिक चीजें जरूर रखें.
•कुछ बेसिक और कॉमन आइटम्स खरीदकर वर्सेटाइल वॉर्डरोब तैयार करें. कफ्तान, स्टोल्स, लेयर्ड फ्रॉक्स, स्कट्र्स, टॉप्स को लेयरिंग के फंडे पर मिक्स करके हर बार एक नया सेट तैयार करें.
•इसी तरह आपकी वॉर्डरोब में रग्ड जींस भी जरूर रखें.
Boho budget
बोहो चिक बनने के लिए सबसे इम्पॉर्टेंट एक्सेसरी है एटिट्यूड, इसलिए ब्रांड के पीछे भागने की जगह स्ट्रीट शॉपिंग ऑप्ट करें, ये आउटफिट्स कैजुअल थिंकिंग को रिफलेक्ट करते हैं. स्ट्रीट शॉप्स में ऐसे आउटफिट्स काफी सस्ते मिल जाते हैं. कंफर्ट को ध्यान रखते हुए फुटवियर ब्रांडेड ही खरीदें. रग्ड जींस, ब्रांडेड बूट्स या गॉग्स के सिवा बाकी लगभग सभी चीजों में स्मार्ट शॉपिंग की जा सकती है.
•रफ बीड्स, मैट या डल फिनिश वाली बैंगल्स जो 50 रुपए में मिल जाएंगी.
•वुडन बैंगल्स, जो 40 रुपए के आस-पास मिल जाएंगी.
•लांग, फ्लोइंग स्कट्र्स के कई शेड्स रखें. ये लोकल स्ट्रीट शॉप्स में 400 रुपए तक मिल जाएंगी.
•एथनिक लुक लिए स्पैगटी या स्लीवलेस टॉप, ये 250 रुपए के आस-पास मिल जाएंगे.
•नॉटेड स्टोल, ये ऑप्शनल है और जनरली लोकल मार्केट में 150 रुपए तक मिल जाते हैं.
•झोला बैग, ये 200 से लेकर 300 रुपए तक मिल जाएंगे.
•लेदर लुक लिए सैंडिल्स जो लोकल मार्केट में 400 रुपए तक मिल जाएंगी.
Boho fashion is casual mixture

बोहो फैशन हिप्पी, एथनिक, जिप्सी और विंटेज एलिमेंट्स का कैजुअल मिक्स्चर है. इसे टाइम के साथ फेड होने वाला फैशन ना मानकर एक स्टेट ऑफ माइंड मानना ज्यादा ठीक होगा. इसके लिए रेडीमेड पेयर से ज्यादा जरूरत होती है एक्स्ट्रा एफट्र्स की क्योंकि ये एक फ्यूजन स्टाइल है और इसमें सेंस ऑफ बैलेंस बहुत जरूरी है. परफेक्ट बोहो लुक के लिए आर्ट ऑफ लेयरिंग का ट्रिकी यूज जरूरी है.


Add mix & match clothes,funky jewellery to your wardrobe. Choose boho hairstyle wear light nude makeup to rewrite your rules of fashion world for boho look.

Posted By: Surabhi Yadav