कैमरूम के फोटोकोल कस्‍बे में बोको हराम का कहर तेजी से बरप रहा है. सैन्‍य अभियानों में अपने लड़ाकों की मौत के बदले में उसने सौ से अधिक लोगों को मार डाला. इसके साथ ही घरों और मस्‍िजद में आग भी लगा दी है. इस घटना के बाद वहां के लोगों में भय का माहौल बना हुआ है. बताते चलें कि अभी दो दिन पहले सैन्‍य अभियान में बोको हराम के कई आतंकी मारे गए थे.

अभियान से खफा आतंकियों ने किया
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यह नरसंहार इस्लामिक आतंकी समूह बोको हराम के खिलाफ जारी बड़े सैन्य अभियान के बाद हुआ. बोको हराम संगठन पूरी तरह से अब बौखला उठा है. आतंकियों ने सैन्य अभियान में मारे गए अपने साथियों की मौत का बदला लेने के लिए इस कृत्य को अंजाम दिया है. यह जनसंहार कैमरून और चाड की सेनाओं के संयुक्त अभियान से खफा आतंकियों ने किया है. यह इलाका नाइजीरिया की सीमा से लगा है. इसके पहले भी यह समूह पड़ोसी देश नाइजीरिया में सैकड़ों लोगों का अपहरण और हजारों लोगों को मार चुका है. उसके लड़ाकों ने सीमा पार भी हमले तेज कर दिए हैं. जिससे अब वहां के लोगों में भय व्याप्त है. हालांकि वहां की सरकार व प्रशासन आतंकियों के खिलाफ कार्यवाई कर उन्हें रोकने में लगा है.

 

घरों और मस्जिदों में हत्या कर दी
कैमरून के फोटोकोल में हुए इस नरसंहार में एक प्रत्यक्षदर्शी की माने तो इस हमले को बोको हराम के आतंकियों ने अंजाम दिया है. वे तड़के गेम्बारु की तरफ से फोटोकोल में घुसे और 100 से अधिक लोगों की घरों और मस्जिदों में हत्या कर दी. बस इतना ही नहीं उन्होंने घरों और मस्िजद को आग के हवाले कर दिया. हालांकि इस दौरान करीब 50 आतंकवादियों की मौत हो गई और जबकि कैमरून की सेना के छह जवान भी मारे गए. गौरतलब है कि आतंकी संगठन बोको हराम इससे पहले भी ऐसी घटनाओं को अंजाम दे चुका है. यह अब तक सैकड़ों छात्राओं के अपहरण कर चुका है. सरकार के इसी अभियान से खफा होकर वह और लोगों को मार रहा है.

Hindi News from World News Desk

Posted By: Satyendra Kumar Singh