खतरनाक टैरेरिस्ट ग्रुप बोको हराम अब तक नाइजीरिया में ही लोगों को अपना टारगेट बना रहा था लेकिन अब उसने अपना दायरा बढ़ा कर कैमरून तक फैलाना शुरू कर दिया है और संडे को एक अटैक में करीब 60 से ऊपर लोगों को किडनैप कर लिया है.


नाइजीरिया में टैरर फैलाने वाले टैरेरिस्ट ग्रुप बोको हराम ने अब उसकी नेबर कंट्री कैमरून में भी बड़ा अटैक किया है. इस टैरेरिस्ट ग्रुप ने संडे को नॉदर्न कैमरून के तोरुआ एरिया के दो गांवों पर अटैक किया, कई घरों को आग लगा दी और करीब 60 लोगों को जबरन अपने साथ ले गए. किडनैप किए गए लोगों में ज्यादातर लेडीज और बच्चे हैं. 
कैमरून के पुलिस ऑफीशियल्स ने इस इंसीडेंट को कंफर्म करते हुए कहा कि बोको हराम के अटैक में कुछ लोगों की डेथ भी हो गयी है. बोको हराम ने लास्ट वीक नाइजीरिया के बॉर्डर से लगे कोलोफाता के पास कैमरून के आर्मी बेस पर भी अटैक किया था. हाल में इसी टैरेरिस्ट ग्रुप ने कैमरून की बॉर्डर से लगी नाइजीरियाई सिटी बागा में भी एक बड़ा अटैक किया था. इस बारे में हृयूमन राइट्स ग्रुप्स का  कहना है कि इस अटैक में सैकड़ों लोग मारे गए हैं.

Hindi News from World News Desk

Posted By: Molly Seth