बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले एक्टर आमिर खान की पॉपुलैरिटी चाइना में भी बढ़ती जा रही है। कुछ दिन पहले चाइना के बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई आमिर की सुपरहिट फिल्म 'दंगल' ने धुआंधार कमाई कर फिल्म 'बाहुबली' सीरीज का रिकॉर्ड तोड़ा था। इसके बाद अब वहां आमिर की नयी फिल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' भी कमाई के मामलों में उसी तरफ अपना कदम बढ़ा रही है। चलिए हम एक बार बाहुबली सीरीज और आमिर खान की हाल ही में चाइना में रिलीज हुई फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर नजर डालते हैं।


सीक्रेट सुपरस्टार की चाइना में इतनी कमाई आमिर खान की फिल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' ने चीन के बॉक्स ऑफ़िस पर महज दस दिनों में रिकॉर्डतोड़ कमाई की है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह फिल्म वहां अब तक 420 करोड़ से अधिक की कमाई कर चुकी है। गौरतलब है कि फिल्म ने चीन में दसवें दिन यानि दूसरे हफ़्ते के रविवार को 6.99 मिलियन डॉलर का कलेक्शन किया है। वहीं अगर चाइना में दंगल की कमाई पर चर्चा करें तो फिल्म वहां कुल 1291 करोड़ रुपये कमा चुकी है। बाहुबली सीरीज की कमाई


अगर बाहुबली सीरीज की बात करे तो बाहुबली: द बेगिनिंग चाइना में अपना ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई थी, लेकिन फिर भी बताया जाता है यह फिल्म वहां के बॉक्स ऑफिस पर 7 करोड़ रुपये की कमाई करने में कामयाब रही थी। इसके बाद बाहुबली 2 ने चाइना में अच्छी कमाई की थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म ने वहां के बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ रुपये से अधिक का कलेक्शन किया था। यह कह सकते हैं कि इस फिल्म ने दंगल को मात देने की पूरी कोशिश थी, लेकिन पीछा करने में असफल रही। सीक्रेट सुपरस्टार बनाम बाहुबली सीरीज

आमिर खान की फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार चाइना के बॉक्स ऑफिस पर अब तक यानी महज दस दिनों में 420 करोड़ रुपये कमा चुकी है। वहीं बाहुबली 2 ने चाइना में 1000 करोड़ से अधिक का कलेक्शन किया है। अगर आमिर की फिल्म की कमाई का अकड़ा दिन ब दिन ऐसे ही बढ़ता रहा तो यह फिल्म जल्द ही बाहुबली सीरीज को मात देने में कामयाब होगी। सीक्रेट सुपरस्टार की कहानीइस फिल्म में आमिर खान के साथ एक्ट्रेस जायरा वासिम मुख्य भूमिका में नजर आती हैं। बता दें कि इस फिल्म में एक ऐसी लड़की की कहानी है जिसे गाना बहुत पसंद है लेकिन उसके पिता इसमें उसका सपोर्ट नहीं करते। इसलिए वह अपने गाने का वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर अपलोड करती है और दुनिया उसके टैलेंट को देखती है। इसके बाद वह धीरे धीरे बहुत पॉपुलर हो जाती है।

Posted By: Mukul Kumar