अपनी शानदार ए1िटंग से सबके दिलों में राज कर रहे फिल्म ए1टर सुनील शेट्टी कहते हैं कि उनके लिए देश से बढ़कर कोई चीज नहीं है। रिप4िलक डे के मौके पर केडीएमए स्कूल की ओर से ऑर्गनाइज प्रोग्राम में शामिल होने शहर आए सुनील कहते हैं 'शान तेरी क5ाी कम न हो ऐ वतनमेरे वतन' सुनील ने आई ने1स्ट से बातचीत की। पेश है उसके अंश।

1या आज की फिल्मों में कुछ बदलाव आया है?

बिल्कुल, समय के साथ आज की फिल्मों में 5ाी काफी बदलाव आया है। सबसे 2ास बात ये है कि ये समय की मांग है।

आज की फिल्मों के संगीत के बारे में 1या कहेंगे?

डेफनेटली पहले की फिल्मों के सॉन्ग की बात ही कुछ और थी लेकिन आज के 6यूजिक डायरे1टर 5ाी काफी मेहनत करते हैं। आज की फिल्मों का 6यूजिक 5ाी अलग है।

आज देश को कहां दे2ाते हैं आप?

दे2िाए मेरे लिए तो मेरे देश से बढ़कर कुछ नहीं है। मुझको लगता है कि हर 5ारतीय के लिए ऐसा ही होना चाहिए। 1योंकि देश के बिना हम कुछ नहीं है। अगर देश तर1की करेगा तो हम सबकी तर1की होगी। हम सबको देश कैसे आगे बढ़े इसके बारे में सोचना चाहिए।

> Posted By: Inextlive