एक ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन की यात्रा पर है वहीं इस दौरान चीनी फ‍िल्‍म नियामक ने तीन फ‍िल्‍मों को बनाने की घोषणा की है. बताया जा रहा है कि इन तीन फ‍िल्‍मों में बनाने में भारत की मदद ली जाएगी. इन तीनों में से एक फ‍िल्‍म में बॉलीवुड स्‍टार आमिर खान और चीन के कुंग-फू स्‍टार जैकी चेन दोनों साथ में काम करेंगे.

कार्यकारी निर्माता होंगे वांग कार वाई
बताया जा रहा है कि इन दोनों कलाकारों को साथ लाने का यह सबसे बेहतर तरीका है, जिसका नाम है 'कुंग-फू'. इस फिल्म में भारतीय संस्कृति और चीनी मार्शल आर्ट्स का मिला-जुला रूप देखने को मिलेगा. जहां एक ओर इसमें भारतीय संस्कृति की सादगी होगी, वहीं दूसरी ओर मार्शल आर्ट्स की सुरक्षा भी मिलेगी. शुआन चैंग पर बनने वाली इस फिल्म के कार्यकारी निर्माता होंगे वांग कार वाई.
फिल्म ‘दा नाओ थ्यान झू’ भी इसी कड़ी में होगी तैयार
बताते चलें कि तांग वंश (618-907) के काल में चैंग जाने माने बौद्ध भिक्षु हुआ करते थे. बताते हैं कि उन्होंने बुद्ध धर्म को समझने के लिए भारत की यात्रा की थी. गुरुवार को इन्हीं शुआन चैंग के सम्मान में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग व भारत के पीएम नरेंद्र मोदी ने शियान में वाइल्ड गूज पैगोडा को भी देखा. बताया जा रहा है कि इसी के साथ एक और फिल्म ‘दा नाओ थ्यान झू’ भी इसी कड़ी में तैयार की जाएगी.
चीन और भारत में एकदूसरे की फिल्मों की है काफी डिमांड
बताते चलें कि चीन की ओर से इन तीनों फिल्मों को बनाने की रूपरेखा शी जिनपिंग की 2014 में भारत यात्रा के दौरान तैयार की गई थी. वैसे भी अगर देखा जाए तो भारत में जैकी चेन की फिल्मों को बहुत ज्यादा पसंद किया जाता है. इसके अलावा चीन में भारत के धारावाहिक और फिल्में टीवी पर दिखाई जाती हैं. अब देखना यह है कि जब भारत और चीन दोनों जगहों पर एक दूसरे की फिल्मों की इतनी डिमांड है, तो आमिर और जैकी चेन की जोड़ी को दर्शकों का कितना प्यार मिलता है.

Hindi News from Bollywood News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma