Bhoomi Pednekar: भूमि पेडनेकर ने बॉलीवुड में कई तरह की ऐसी फिल्में की हैं जिसमें उनके रोल में वैरायटी देखने को मिली है। एक्ट्रेस को वर्सटाइल एक्टिंग के लिए अक्सर तारीफ मिली है। अब भूमि फिल्म भक्षक में जर्नलिस्ट बनकर समाज का काला सच सबके सामने रखने के लिए तैयार हैं। वह असल घटनाओं की उस कहानी को दिखाएंगी जो दिल दहला सकती है...

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Bhakshak Trailer: बॉलिवुड वर्सटाइल एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर जल्द ही एक बार फिर, डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अपनी दमदार एक्टिंग का जलवा दिखाने के लिए तैयार हैं। एक्ट्रेस जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स की फिल्म 'भक्षक' में जर्नलिस्ट का रोल प्ले करती नजर आएंगी। बता दें कि, साल 2018 में बिहार के मुजफ्फरनगर शेल्टर होम कांड उस समय काफी सुर्खियों में था। भूमि स्टारर इस फिल्म 'भक्षक' का ट्रेलर उस खौफनाक इंसीडेंट की याद दिलाता है। ट्रेलर में दिखाया गया कि कैसे मुजफ्फरनगर के अलावा देश के कई कोनों में इसी तरह की घटनाएं हुई हैं।

View this post on Instagram A post shared by Bhumi Pednekar (@bhumipednekar)

कैसा है ट्रेलर?
भूमि पेडनेकर ने खुद इस आखें खोल देने वाले ट्रेलर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया। जिसे शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा कि, 'इंसान या भक्षक? समय आ चुका है चुन ने का!! सच्ची घटनाओं से प्रेरित फिल्म भक्षक, 9 फरवरी को रिलीज होगी, केवल नेटफ्लिक्स पर!' ट्रेलर में दिखाया गया कि कैसे कुछ अनाथालयों और बालिका गृह में बच्चियों के साथ गलत होता है। और उन बच्चियों को कैसे रहस्यमई तरीकों से गायब किया जाता है।

View this post on Instagram A post shared by Netflix India (@netflix_in)

कब रिलीज होगी फिल्म?
फिल्म 'भक्षक' रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ( शाह रुख खान का प्रोडक्शन हाउस) में बनी है। जिसमें भूमि पेडनेकर के साथ संजय मिश्रा, आदित्य श्रीवास्तव और सई ताम्हणकर भी लीड रोल में नजर आएंगी। बात करें फिल्म रिलीज की तो 'भक्षक' अपकमिंग 9 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।

Posted By: Anjali Yadav