kaushambi@inrxt.co.in

नोटबंदी का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फैसला देशहित में है, इससे छिपा कालाधन बाहर आएगा। कालाधन बाहर आने पर आम नागरिकों का ही फायदा होगा। अभिनेत्री रवीना टंडन ने सोमवार को यहां मीडिया से यह बात कही। वह शूटिंग के लिए सिलसिले में आई थीं। शिक्षा के महत्व पर बन रही 'टी-फार ताजमहल' की शू¨टग के लिए कादीपुर स्थित बचानी का पूरा गांव में पहुंची रवीना ने कहा कि हर कोई चाहता है कि देश में खुशहाली आए। नोटबंदी संबंधी प्रधानमंत्री का कदम सभी के लिए लाभदायक साबित होगा। उन्होंने कहा कि कुछ दिन आम लोगों को दिक्कत है, फिर सब ठीक हो जाएगा, ऐसी ही उम्मीद है। रवीना के मुताबिक रजनीकांत और ऐश्वर्या राय बच्चन आदि ने भी इसीलिए पीएम के फैसले का स्वागत किया है। अच्छे कार्य में रुकावट आती है, विरोध भी होता है पर इससे घबराने या डिगने की जरूरत नहीं। इस सवाल पर कि क्या बॉलीवुड इससे प्रभावित होगा, रवीना ने कहा कि कोई खास प्रभाव नहीं पड़ेगा, लेकिन कुछ दिक्कत होगी, जिसे मैनेज किया जा सकता है। चर्चा में उन्होंने बच्चों की शिक्षा को जरूरी बताया। कहा बच्चे ही देश के भविष्य हैं। आज भी कई गांवों में स्कूल नहीं हैं। कई जगह स्कूल हैं तो अध्यापक नहीं। वहां शौचालय का अभाव है, कहीं किताब-कापी नहीं मिल रही है। सभी को इस ओर ध्यान देने की जरूरत है। बोली, मैं खुद भी इस बारे में प्रयास कर रही हूं।

Posted By: Inextlive