हाल ही में कान्स फ़िल्म फ़ेस्टिवल में ऊंची एड़ी की सैंडिल यानी हाई हील पहनने को लेकर एक बड़ा विवाद सामने आया. कहा जा रहा है कि फ़िल्म प्रोड्यूसर वेलेरिया रिक्टर बाएं पैर में प्राब्‍लम होने की वजह से वह हाई हील पहन कर नहीं गई जिससे उन्‍होंने अंदर जाने से रोका दिया गया. इसके अलावा आसिफ़ कपाड़िया की वाइफ को भी सपाट सैंडिल पहनने की वजह से रोके जाने की खबरें सामने आई हैं.हालांकि बाद में स्‍पेशल परमीशन से उन्‍हें अंदर जाने को मिला. ऐसे में इस मामले को लेकर काफी विरोध भी हो रहा है. कुछ लोगों का कहना है कि हाई हील्‍स पहनना जरूरी है और कुछ का कहना है कि हाईहील्‍स की बाध्‍यता गलत है. ऐसा कहीं भी मेंशन नही हैं. ऐसे में इस इतने बड़े कान्‍स फिल्‍म फेस्‍िटवल में हाई हील्‍स को लेकर उठे विवाद पर जानें बॉलीवुड की इन सेलिब्रेटीज की प्रतिक्रिया...


रवीना टंडन:अक्सर ही बड़े फिल्म फेस्िटवल का हिस्सा रहने वाली बॉलीवुड की जानी मानी ऐक्ट्रेस रवीना टंडन भी कान्स में हाई हील्स के रूल्स से नाराज हैं. उनका कहना है कि यह तो गलत है, क्योंकि अगर वहां शामिल होने वाली किसी सेलिब्रेटी के पैर में कोई तकलीफ है तो अब इसके लिए पहले उसे रोका जाएगा और उसके बाद उसे स्पेशल परमीशन दी जाएगी. तापसी पन्नू:अभिनेत्री पन्नू के मुताबिक इसमें कुछ भी गलत नहीं हैं. अगर वहां पर यह चीज लागू होती है तो इसका फॉलो करना जरूरी होता है. जैसे हम ड्रेस फॉलो करते हैं तो इसमें अगर सैंडिल कोड की बात आ गई तो ये विरोध क्यों. Kiara आडवाणी:


अभिनेत्री Kiara आडवाणी मानती हैं कि रेड कारपेट पर हाई हील्स को अनिवार्य कर देना बिल्कुल गलत है. हां पर्सनली मुझे हाईहील्स सैंडिल बहुत पसंद है, लेकिन अब अगर किसी की कोई मजबूरी हो तो ऐसे में इसकी अनिवार्यता उसे परेशान करती है.दिया मिर्जा:अभिनेत्री दिया मिर्जा कहती हैं कि हर इवेंट का अपना ड्रेस कोड होना अच्छी बात है. वह उसका सम्मान करती है, लेकिन यहां तो हद हो गई. शूज पर कोड वह भी हाई हील्स जो कि बेहद ही हास्यपद है.सारा जेन डायस:

अपनी म्यूजिकल टीम के साथ पहली बार इंटरनेशनल फेस्टिवल में भाग लेने पहुंची सारा जेन डायस का कहना है कि यह महज एक औपचारिकता थी. जब कि विवाद तो इसमें अब भड़काया जा रहा है.

Hindi News from Bollywood News Desk

Posted By: Shweta Mishra