बॉलीवुड एक्‍टर बनने का ख्‍वाब हर कोई देखता है। इसके लिए लोग टीनएज में ही एक्‍टिंग को अपना करियर बना लेते हैं। जिसका असर उनकी पढ़ाई पर पड़ता है। हिंदी सिनेमा में ऐसे कई कलाकार हैं जो इंटरमीडिएट के बाद आगे पढ़ नहीं पाए। इसमें सलमान और आमिर का भी नाम हैं।



2. आमिर खान :
मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने मुंबई के नरसी मोंनजी कॉलेज से इंटर पास किया। इसके बाद आमिर ने अपनी पढ़ाई छोड़ने का फैसला किया और अपने अंकल नासिर हुसैन को असिस्ट करने लगे।

4. दीपिका पादुकोण :
बॉलीवुड की बेहद खूबसूरत अदाकारा दीपिका पादुकोण ने बंगलुरु के सोफिया हाई स्कूल से स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद IGNOU में एडमीशन तो लिया लेकिन इसे पूरा नहीं कर पाईं। सोनाक्षी इस शख्स से करेंगी 2017 में शादी

6. प्रियंका चोपड़ा :
सिर्फ 17 साल की उम्र में मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने वाली प्रियंका भी ग्रेजुएट नहीं हैं। क्या 2017 में इन स्टार किड्स की हो जायेगी बॉलीवुड में एंट्री


8. कटरीना कैफ :
अपनी खूबसूरती से लोगों को दीवाना बनाने वाली कटरीना ने 14 साल की उम्र में ही मॉडलिंग शुरु कर दी थी। कटरीना कभी स्कूल ही नहीं गईं।

10. करीना कपूर खान :
करीना कपूर भी काफी कम उम्र में ही फिल्मों में आ गईं थीं। जिसके चलते उनकी पढ़ाई छूट गई और वह ग्रेजुएशन नहीं कर पाईं।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari