Bollywood actors and directors react on Anna Hazare's arrest and support his movement.


जनलोपाल विधेयक के समर्थन में अनशन करने जा रहे जाने माने गांधीवादी कार्यकर्ता अन्ना हजारे, उनके साथी अरविंद केजरीवाल और किरण बेदी को आज हिरासत में लिए जाने की देश की नामचीन हस्तियों ने कड़ी निंदा की है.

कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित अभिनेत्री शबाना आजमी ने माइक्रो ब्लागिंग वेबसाइट ट्विटर पर लिखा, हम अन्ना हजारे और उनकी टीम को हिरासत में लिए जाने और प्रस्तावित अनशन पर प्रतिबंध लगाए जाने की निंदा करते हैं. शांतिपूर्वक विरोध प्रदर्शन करना एक लोकतांत्रिक अधिकार है.

अपनी बेबाक राय के लिए मशहूर अभिनेता अनुपम खेर ने लिखा, अन्ना हजारे, किरण बेदी और अरविंद केजरीवाल को जे पी पार्क पहुंचने से पहले ही हिरासत में लिया गया है. भारतीय लोकतंत्र के लिए यह सबसे दुखद दिन है.

खेर ने कहा, सबसे महत्वपूर्ण बात जो हम सभी को याद रखनी है, वह है इस आंदोलन को पूरी तरह से शांतिपूर्ण बनाए रखना. यही अन्ना की भी इच्छा है.

प्रसिद्ध गीतकार और लेखक जावेद अख्तर ने लिखा, अन्ना हजारे के तरीके पर मुझे कुछ आपत्ति है लेकिन उनकी गिरफ्तारी को माफ नहीं किया जा सकता. यह अलोकतांत्रिक और अस्वीकार्य है.

चर्चित लेखक चेतन भगत ने ट्वीट किया, प्रधानमंत्री द्वारा तिरंगा फहराए जाने के २४ घंटे बाद अन्ना को पुलिस ने बिना अपराध के ही हिरासत में ले लिया। सरकार का यह कदम दुर्भाग्यपूर्ण है.

Posted By: Garima Shukla