बॉलीवुड में कथित ड्रग सिंडिकेट केस में गुरुवार को फैशन डिजाइनर सिमोन खंबाटा से एनसीबी पूछताछ करेगी। सिमाेन खंबाटा मुंबई में एनसीबी के ऑफिस पहुंच चुकी हैं। इस मामले में एनसीबी ने दीपिका पादुकोण सारा अली खान श्रद्धा कपूर सहित अन्य कई एक्ट्रेस को भी तलब किया है।


मुंबई (एएनआई)। सुशांत सिंह राजपूत माैत केस में आए ड्रग एंगल के सिलसिले में पूछताछ के लिए मुंबई में फैशन डिजाइनर सिमोन खंबाटा गुरुवार को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ऑफिस पहुंची हैं। एनसीबी ने कल एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर, रकुलप्रीत सिंह, सिमोन खंबाटा और सेलिब्रिटी मैनेजर श्रुति मोदी को ड्रग्स मामले में तलब किया है। वहीं दीपिका पादुकोण की टैलेंट मैनेजर करिश्मा प्रकाश, जो KWAN टैलेंट एजेंसी में काम करती हैं, को भी इसी सप्ताह तलब किया गया है। रिया की जमानत याचिका पर गुरुवार को बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई
सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व बिजनेस मैनेजर श्रुति मोदी से पिछले दिनों एनसीबी ने मामले में पूछताछ की थी। वहीं ड्रग्स मामले में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शोविक और अन्य की जमानत याचिका पर गुरुवार को बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई होनी है। इससे पहले एक स्पेशल नारकोटिक्स ड्रग्स और साइकोट्रॉपिक सबस्टेंस कोर्ट ने मामले में आरोपी को जमानत देने से इनकार कर दिया था।ड्रग की खपत, खरीद, उपयोग से जुड़ी बातें चैट्स में शामिल


एनसीबी ने ईडी से ऑफिशियल कम्युनिकेशन रिसीव होने के बाद जांच शुरू की थी। इसमें ड्रग की खपत, खरीद, उपयोग और परिवहन से जुड़ी चैट्स में शामिल है। 28 जुलाई को बिहार में रिया चक्रवर्ती के खिलाफ सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह द्वारा एफआईआर दर्ज किए जाने के बाद ईडी ने 31 जुलाई को केस दर्ज किया था। सुशांत सिंह 14 जून को अपने मुंबई स्थित आवास पर मृत पाए गए थे।

Posted By: Shweta Mishra