अभिनेत्री कंगना रनौत और अभनेता सनी द्योल की फिल्‍म 'आई लव एनवाई' फिलहाल तो रिलीज को तैयार है। सूत्रों की मानें तो यह फिल्‍म अगामी 3 जुलाई को रिलीज होगी लेकिन इस फिल्‍म की सबसे खास बात यह है कि इसने भी बॉलीवुड की दूसरी फिल्‍मों की तरह ही दर्शकों को एक लंबा इंतजार कराया है। दर्शक इस फिल्‍म का भी करीब पिछले चार सालों से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में आइए जानें 'आई लव एनवाई'की तरह बॉलीवुड की और किन फिल्‍मों ने दर्शकों को कई सालों तक इंतजार कराया और क्‍यों...


'आई लव एनवाई'


कंगना रनौत और सनी द्योल अभिनीत फिल्म 'आई लव एनवाई' के रिलीज में काफी देरी हो चुकी है। निर्माता भूषन कुमार की यह फिल्म 2011 में शूट हुई थी। इस फिल्म में अभिनेता सनी द्योल एक लंबे समय बाद पर्दे पर रोमांस करते नजर आएंगे। इस रोमांटिक कॉमेडी में कंगना का किरदार भी डिफरेंट रोल में है। इस फिल्म के देरी के पीछे कारण फिल्म की कास्िटंग टीम और मैनेजिंग टीम में आपसी विवाद बताया जा रहा है। कहा जा रहा है पहले फिल्म को लेकर अभिनेता सनी द्योल से मतभेद चल रहा था। उसके बाद जब वह मामला सुलझा तो इन दिनो समफलता के शिखर को छू रही कंगना इस पर एक्शन लेने की तैयारी में हैं। उनका कहना है कि न तो उन्हें ट्रेलर के बारे में पूछा गया और न फिल्म के प्रमोशन के बारें। जिससे अब पता नहीं यह फिल्म 3 जुलाई को रिलीज होगी या नहीं। यह तो वक्त बताएगा। भाग जॉनी:

टी-सिरिज के बैनर तले बनी फिल्म भाग जॉनी भी दर्शकों को करीब 6 साल से इंतजार करा रही है। हालांकि फिलहाल अब इस फिल्म के 25 सितंबर को रिलीज होने की उम्मीद है। इस फिल्म में अभिनेता कुणाल खेमू जोया मोरानी अभिनय करते नजर आएंगे। इतना ही नहीं फिल्म निर्माता विक्रम भट्ट भी जिन्न के रूप में कैमियो की भूमिका करते दिखेंगे। इस फिल्म की घोषणा 2009 में की गई थी लेकिन विक्रम भट्ट और दीपक तिजोरी के बीच कुछ बात नहीं बनी। इसके बाद 2102 में कुछ शूट के बाद अभिनेता करण सिंह ग्रोवर की जगह से फिल्म में कुणाल खेमू को रिप्लेस किया गया। जिससे यही सारी वजहों से यह फिल्म इतना लेट होती चली गई।अगली:निर्देशक अनुराग कश्यप की 26 दिसंबर 2014 को रिलीज हुई फिल्म अगली ने भी दर्शकों को एक लंबे समय तक इंतजार कराया था।यह फिल्म पहले 2013 में रिलीज होने वाली थी लेकिन यह सेंसर बोर्ड के नियमों में फंस गई। इसके स्मोकिंग वाले सीन को लेकर सेंसर बोर्ड ने आपत्ित जताई थी। इस फिल्म में राहुल भट्ट, रोनित रॉय और तेजस्िवनी कोल्हापुरे मुख्य किरदारों में नजर आए थे।रंग रसिया:

केतन मेहता की फिल्म रंग रसिया भी 2008 में शूट हुई थी, लेकिन यह फिल्म भी लंबे समय बार रिलीज हुई। जी हां रणदीप और नंदना के बीच हॉट सीन वाली यह फिल्म 7 नवंबर 2014 में रिलीज हुई थी।यह फिल्म भी अपने हॉट एवं बोल्ड सींस को लेकर को लेकर सेसंर बोर्ड के निशाने पर रही। जिससे यह फिल्म 6 साल बाद रिलीज हो सकी।लतीफ:अभिनेता इरफान खान की फिल्म लतीफ भी अभी बींते 5 जून को रिलीज हुई है। इस फिल्म ने तो पूरे 10 साल दर्शकों को इंतजार कराया। फिल्म ‘लतीफ’ में नवाजुद्दीन सिद्दीकी, कादर खान, मुरली शर्मा, मुकेश तिवारी हैं। इस फिल्म को निर्देशन राजेश शर्मा ने शूट कराया लेकिन रिलीज को को लेकर समस्याएं आ रही थी। जिसके बाद इस फिल्म को उन्होंने 13 लाख में निर्देशक इसरार अहमद को बेच दी। जिसके बाद उन्होंने इस फिल्म को कुछ चेंज करके रिलीज कराया।

Hindi News from Bollywood News Desk

Posted By: Shweta Mishra