बाॅलीवुड एक्टर आसिफ बसरा के निधन की खबर सुनते ही पूरा बाॅलीवुड सदमे में आ गया। आसिफ ने गुरुवार को अपने घर पर फांसी लगाकर जान दे दी। आसिफ की मौत के बाद तमाम सितारों ने एक्टर को श्रद्घांजलि दी।

नई दिल्ली (एएनआई)। अभिनेता आसिफ बसरा के हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में निधन के कुछ घंटों बाद, बॉलीवुड की कई हस्तियों ने अभिनेता के निधन पर शोक व्यक्त किया और सोशल मीडिया पर श्रद्घांजलि दी। वरिष्ठ अभिनेता अनुपम खेर जिन्होंने कई फिल्मों में दिवंगत अभिनेता के साथ काम किया। उन्होंने ट्विटर पर दिवंगत अभिनेता के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की। खेर ने ट्विटर पर लिखा है, "#AsifBasra की मौत से काफी दुखी और शॉक्ड हूं। उनके साथ एक-दो फिल्मों में काम किया, लेकिन कई मौकों पर उनसे मिले। वह एक शानदार अभिनेता और बहुत ही सुखद इंसान थे। उनके परिवार और दोस्तों के प्रति मेरी संवेदनाएं #OmShanti।"

Deeply Saddened and Shocked by the death of #AsifBasra. Have acted with him in a couple of films but met him on several occasions. He was a wonderful actor and a very pleasant person. My heartfelt condolences to his family and friends. 🙏 #OmShanti pic.twitter.com/6hInmv0GQU

— Anupam Kher (@AnupamPKher) November 12, 2020

दूसरी ओर, अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने 'पाताल लोक' अभिनेता के निधन पर शोक व्यक्त किया। भास्कर ने ट्वीट कर कहा, "यह दिल तोड़ने वाला है और यह जानकर काफी हैरान हूं कि कई ऐसे कलाकार है जो इतने दर्द में है कि अपनी जिंदगी की बजाए मौत को चुन रहे।'

This is heart-breaking and rings too close to home to know that more than one artist is suffering to a point where they choose death over life. Speechless and numb with shock. RIP #AsifBasra This is becoming a scarily familiar tragedy! 💔💔💔 https://t.co/3X1uDSFhvd

— Swara Bhasker (@ReallySwara) November 12, 2020

अभिनेता राजकुमार राव ने बसरा की एक तस्वीर पोस्ट की और लिखा, "#AsifBasra Rest in Peace सर।"

#AsifBasra 💔 Rest in Peace sir😔🙏 pic.twitter.com/JddTajz7CF

— Rajkummar Rao (@RajkummarRao) November 12, 2020

अभिनेत्री श्रद्धा कपूर, जिन्होंने अपनी फिल्मों 'एक विलेन' में बसरा के साथ काम किया, ने उनकी एक तस्वीर पोस्ट की और इसे टूटे हुए दिल वाले इमोजी के साथ कैप्शन दिया।

💔 pic.twitter.com/Why4oc3Lwq

— Shraddha (@ShraddhaKapoor) November 12, 2020

53 वर्षीय, आसिफ बसरा गुरुवार को उत्तरी पहाड़ी शहर धर्मशाला में अपने घर में मृत पाए गए। अधिकारियों ने आगे कहा कि जब पुलिस मौके पर पहुंची तो एक्टर को लटका हुआ पाया गया था।

Rest in peace brother 🙏🏽 #asifbasra pic.twitter.com/FgwxNRNNB1

— Randeep Hooda (@RandeepHooda) November 12, 2020

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari