हाल ही में जब भारत सरकार ने आर्टिकल 3 के तहत जम्मू-कश्मीर को मिलने वाला स्पेशल स्टेटस वापस ले लिया तो इस फैसले से फिल्म इंडस्ट्री को थोड़ी टेंशन जरूर हुई थी पर अब चीजें ट्रैक पर लौटती नजर आ रही हैं।


features@inext.co.in  MUMBAI: जम्मू-कश्मीर से 'आर्टिकल 370' हटाए जाने के बाद ऐसी खबरें सामने आई थीं कि वहां होने जा रही मूवीज की शूटिंग को टाला जा सकता है। गौरतलब है कि सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी स्टारर मूवी शेरशाह और आलिया भट्ट, आदित्य रॉय कपूर की सड़क 2 ऐसे बड़े प्रोजेक्ट्स हैं जिनकी शूटिंग कश्मीर में की जानी है। सिक्योरिटी और सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिए जाने की बातें की जा रही थीं। हालांकि, शेरशाह मूवी को लेकर लेटेस्ट अपडेट यह है कि सिद्धार्थ अपनी टीम के साथ इस मूवी का दूसरा शेड्यूल शूट करने कश्मीर पहुंच चुके हैं।टाइटल्स को लेकर जंग
जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 क्या हटा, फिल्ममेकर्स को अपने अगले प्रोजेक्ट का प्लॉट मिल गया। खबर है कि इस सब्जेक्ट पर अब तक 50 से ज्यादा मूवी टाइटल्स रजिस्टर करवाए जा चुके हैं। बताया जा रहा है कि इनमें आर्टिकल 370, आर्टिकल 35ए, कश्मीर में तिरंगा, कश्मीर हमारा है जैसे टाइटल्स शामिल हैं। कई फिल्ममेकर्स तो मूवी बनाने के लिए परमिशन लेने का प्रोसेस भी शुरू कर चुके हैं ताकि वे इस टॉपिक पर रिसर्च, लोकेशन और बाकी चीजों पर काम आगे बढ़ सकें। आपको बता दें कि इससे पहले सर्जिकल स्ट्राइक पर विकी कौशल की मूवी उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक बन चुकी है। फिर बालाकोट एयर स्ट्राइक्स के वक्त भी मूवीज के नाम रजिस्टर करवाए गए थे।40 दिनों तक की जाएगी शूटिंगशहीद कैप्टन विक्रम बत्रा की इस बायोपिक के कश्मीर शेड्यूल को लेकर इसके को-प्रोड्यूसर शब्बीर बॉक्सवाला ने मीडिया से बता करते हुए बताया, 'हम जम्मू-कश्मीर में शूटिंग करने को लेकर बहुत एक्साइटेड हैं। हम जहां इस मूवी की शूटिंग करने वाले है वहां का माहौल पूरी तरह शांत है. इस वक्त वहां कोई प्रॉब्लम नहीं है। श्रीनगर में थोड़ी टेंशन जरूर है पर जम्मू, कारगिल, लेह और लद्दाख शांत हैं। यही वजह है कि हम लेह से अपने क्रू को कारगिल लाए हैं।' इस मूवी की शूटिंग 40 दिनों तक कारगिल में की जाएगी।

Posted By: Molly Seth