पहले शुरूआत हुई कि कौन सी फिल्‍म हंड्रेड डेज चलती है कौन सी फिल्‍म सिल्‍वर जुबली और फिर गोल्‍डन जुबली करती है. उस दौर को बीते तो जैसे जमाना हो गया अब तो बात होती है कि कौन सी फिल्‍म 100 करोड़ फिर 200 करोड़ और अब तो 500 करोड़ का बिजनेस करती है. जब से सलमान खान स्‍टारर किक ने 200 करोड़ क्‍लब में एंट्री की है इस बात पर अंदाज लगने स्‍टार्ट हो गए है कि अब कौन सी फिल्‍म किक को इस साल सरपास करेगी.

पिछले कुछ टाइम से सक्सेज का पैमाना फिल्मों की अर्निंग बन गयी है. पहले 100 करोड़ की अर्निंग जिसे हम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी कहते हैं वो बड़ी बात होती थी. फिर नए दौर के सलमान खान की फिल्में आने लगीं और एक के बाद एक 100 करोड़ का बिजनेस मार्क क्रॉस करने लगीं. जिसने सारे ट्रेड की शक्ल ही बदल दी. अब सक्सेज का मतलब हो गया 100 करोड़. इस सीरीज में सलमान खान की एक के बाद एक लगातार सात फिल्मों ने 100 करोड़ क्लब में अपनी एंट्री रजिस्टर करवायी.    
इसके बाद शुरू हुआ सिलसिला 100 करोड़ से ऊपर जा कर 200 में एंट्री करने की ये सिलसिला शुरू हुआ आमिर खान स्टारर राजकुमार हीरानी डायरेक्टेड फिल्म '3 ईडियट्स' से. 2009 में आई इस फिल्म ने अपनी रिलीज के 70वें दिन 'एक था टाइगर' का 198 करोड़ का मार्क क्रॉस करते हुए 202 करोड़ के लगभग की कमाई की और 200 करोड़ क्लब की बुनियाद रखी. आमिर करीब 45 साल की एज में इस अचीवमेंट के हासिल किया.
'3 ईडियट' के रिकॉर्ड को टूटने में करीब 4 साल लगे जब 2013 में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' रिलीज हुई. फिल्म ने महज 15 दिनों में 200 करोड़ का बेंचमार्क पार कर गयी. फिल्म ने करीब 227 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया. शाहरुख ने 48 ईयर की एज में ये करिश्मा करके दिखाया.
'चेन्नई एक्सप्रेस' का रिकॉर्ड ज्यादा दिन कायम नहीं रहा और उसी साल रिलीज हुई ऋतिक रोशन और प्रियंका चोपड़ा स्टारर फिल्म 'कृष 3' ने 10 दिनों में ही लगभग 244 करोड़ कमा कर नया रिकॉर्ड कायम कर दिया. फिल्म का डायरेक्शन राकेश रोशन ने किया था. ऋतिक इस अचीवमेंट को हासिल करने वाले यंगेस्ट और इकलौते नॉन खान एक्टर हैं, उन्होंने 40 की एज में इस क्लब में एंट्री ली. ये सिलसिला यहीं नहीं थमा और 'कृष 3' का रिकॉर्ड भी जल्दी ही ब्रेक हो गया.
2013 के एंड में रिलीज हुई आमिर खान कर फिल्म 'धूम 3' जिसे विजय कृष्ण आचार्य ने डायरेक्ट किया और इसमें आमिर की हिरोइन थीं कैटरीना कैफ. फिल्म ने अब तक की सबसे ज्यादा अर्निंग करने वाली फिल्म का रिकॉर्ड कायम किया और 'कृष 3' के रिलीज के महज 55 डेज बाद ही अपनी रिलीज के 9वें दिन करीब 284 करोड़ की जबरदस्त कमाई कर डाली. वैसे दावा तो ये है कि इस फिल्म ने करीब 500 करोड़ की अर्निंग की है.
इसके बाद नया साल उस तरह से धूम मचाता हुआ स्टार्ट नहीं हुआ. जनवरी 2014 में आई सलमान की फिल्म 'जय हो' बमुश्किल 125 करोड़ तक पहुंच पायी और उसके बाद भी दूसरी फिल्मों का बिजनेस 100 करोड़ तक पहुंचने के लिए स्ट्रगल करता रहा. आधे साल के बाद हालात कुछ बदलने शुरू हुए और फिल्मों का बिजनेस बढ़ा. ईद पर रिलीज हुई 'किक' और फाइनली सलमान की उम्मीदों को पूरा करते हुए फिल्म ने 200 करोड़ का फिगर टच किया. 'किक' अपने रिलीज के 11 दिन बाद 200 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली सलमान की फर्स्ट फिल्म बनी. सलमान खान 48 साल और करीब सात महीने की एज में इस क्लब में एंटर हुए हैं.

200 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली एक्ट्रेसेज हैं कैटरीना कैफ, प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण, करीना कपूर और फाइनली जैकलीन फनार्डिंस. जबकि इस क्लब में शामिल डायरेक्टर्स हैं. विजय कृष्ण आचार्य, राकेश रोशन, रोहित शेट्टी, राजकुमार हीरानी और साजिद नाडियाडवाला.

Hindi News from Bollywood News Desk

Posted By: Molly Seth