भारत में हर साल 100 से भी ज्‍यादा फिल्‍मों का निर्माण होता है. इसमें से कई फिल्‍में हिट हो जाती हैं तो कई सुपर हिट. इस साल भी कई फिल्‍मों के नाम हिट और सुपर हिट फिल्‍मों की सूची से जुड़ गए हैं. लेकिन हर साल की तरह इस साल ऑस्‍कर आवॉर्ड की ऑफीशियल एंट्री के तौर पर अनुराग बसु की फिल्‍म बर्फी का नाम चुना गया है. फिल्‍म में मुख्‍य भूमिका रणबीर सिंह प्रियंका चोपड़ा और एलेना डीक्रूज ने निभाई है. वैसे पहले भी भारत की कई फिल्‍में ऑस्‍कर के लिए चुनी गई लेकिन एक ऑफीशियल एंट्री के आगे वह नहीं बढ़ पाईं और कुछ नॉमीनेट हो कर भी ऑस्‍कर न ला सकी. इन फिल्‍मों के नाम कुछ इस तरह हैं...

फिल्म- Salaam Bombay
साल-1998

मीरा नायर की यह फिल्म उन गरीब बच्चों पर आधारित थी जिन्हें रोजमर्रा की जिंदगी के लिए संघर्ष करना पड़ता है. इस फिल्म की खासियत थी की फिल्म जो बच्चे एक्ट कर रहे थे वह रियल लाइफ में भी उतने ही गरीब थे जितने की कैमरे पर दिखाए गए. लेकिन यह फिल्म भी नॉमीनेशन की लाइन से आगे नहीं बढ़ पाई और एक भी कैटेगरी में ऑस्कर नहीं जीत पाई.

फिल्म-Water
साल- 2006

दीपा मेहता निर्देशित इस फिल्म की एंट्री कनाडा से की गई थी और इसे ऑस्कर में नॉमीनेशन भी मिला लेकिन ऑस्कर जीतने में यह कामयाब न हो सकी. इस फिल्म में जॉन अब्राहिम और लीजा रे मुख्य भूमिका में थे. यह फिल्म भारत के उस समय पर आधारित थी जब भारत की औरतें पति की मृत्यु हो जाने के बाद या तो खुद को मार लेती थी या फिर पति के छोटे भाई से शादी कर लेती थी या फिर एक ऐसे आश्रम में जीवन बिताती थी जहां वह दूसरी विध्वा औरतों के साथ रहती थी और साधारण सा जीवन जीती थी.

Bhanu Athaiya won Best Costume Design (with John Mollo) for Gandhi (1982)

 Russell Pookutty won Best Sound Mixing (with Ian Tapp and Richard Pryke) for Slumdog Millionaire (2008).

 Gulzar won Best Song (lyrics) for Slumdog Millionaire (2008). [He was not present at the ceremony to collect his Oscar.strong>

Posted By: Garima Shukla