Bollywood News: बीते दिनों बॉलीवुड एक्टर Amitabh Bachchan ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर की। इस तस्वीर में वो एक आदमी के साथ बाइक राइड करते नजर आ रहे हैं.....

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Bollywood News: बीते दिनों बॉलीवुड एक्टर Amitabh Bachchan ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर की। इस तस्वीर में वो एक आदमी के साथ बाइक राइड करते नजर आ रहे हैं। इस फोटो के पोस्ट करते हुए अमिताभ ने लिखा कि, "सवारी के लिए धन्यवाद दोस्त। मैं आपको नहीं जानता पर आपने मुझे इस ट्रैफिक जाम से बचाते हुए काम की लोकेशन पर समय से पहुंचा दिया। धन्यवाद कैप्ड, शॉर्ट्स और येलो कलर टी-शर्ट ओनर।"

View this post on Instagram A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan)

हेलमेट न पहनने पर हुए ट्रोल
इस फोटो में न तो अमिताभ बच्चन ने हेलमेट पहन रखा है और न ही बाइक ड्राइव कर रहे आदमी ने। सोशल मीडिया पर इस फोटो पर कमेंट करते हुए लोगों ने बिग बी को ट्रोल करना भी शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा, "सर प्लीज यूज हेलमेट" वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, "सर बिना हेलमेट के सवारी करते हुए आपका चालान नही कटा क्या?" यही नही कुछ लोगों ने इस बात की शिकायत मुंबई ट्रैफिक पुलिस के साथ साथ मुंबई पुलिस से भी कर दी।

ट्रोल्स पर बिग बी की सफाई
लगातार इन आलोचना के बीच अब अमिताभ बच्चन ने अपना बयान दुनिया के सामने रखते हुए कहा कि, "जो कपड़े मैंने पहने है वो फिल्म के लिए मेरा कॉस्टयूम है। मैं बस टाइम पास कर रहा हूं बाइक पर बैठकर, जो कि एक क्रू मेंबर की है। मैं कहीं जा नहीं रहा हूं, लेकिन ऐसा जता रहा हूं कि टाइम बचाने के लिए मैं सवारी कर रहा हूं। इसके साथ ही उन्होंने हंसने वाली इमोजी भी बनाई।"

Amitabh Bachchan ने मांगी माफी
अपने बयान में अमिताभ ने आगे लिखा कि, "अगर मुझे सच में कहीं समय से पहुंचना होता तो मैं जरूर इसका सहारा लेता और हेलमेट भी पहनता। साथ ही मैं ट्रैफिक गाइडलाइन्स के सभी नियम- कानून को भी फॉलो करता। मेरे लिए चिंता जताने और मुझे ट्रोल करने के लिए आप सभी का शुक्रिया। उन लोगों को सॉरी जिन्हें लगा कि मैंने ट्रैफिक नियम तोड़ा है और कुछ गलत किया है। मैंने ऐसा कुछ नहीं किया। आप सभी को मेरा प्यार।"

Posted By: Anjali Yadav