Bollywood news Today बाॅलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म 'पठान' का एक छोटा टीजर जारी हुआ है। इसके साथ ही फिल्म की रिलीज डेट भी सामने आ गई। यह फिल्म अगले साल गणतंत्र दिवस के ठीक एक दिन पहले रिलीज होगी।

मुंबई (पीटीआई)। Bollywood news Today बाॅलीवुड के किंग खान शाहरुख चार साल से अधिक समय बाद फिल्मों में वापसी कर रहे हैं। शाहरुख की अगली फिल्म 'पठान' होगी जिसकी रिलीज डेट आ गई है। यह फिल्म 25 जनवरी 2023 को रिलीज होने जा रही हैं। फिल्म के प्रोडक्शन हाउस यश राज फिल्म्स ने बुधवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो के माध्यम से "एक्शन फिल्म" की रिलीज की तारीख की घोषणा की। यह फिल्म "वॉर" और "बैंग बैंग" बनाने वाले सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित है। इसमें दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी हैं।

क्या है टीजर में
तारीख की घोषणा के वीडियो में शाहरुख के पठान के अवतार में सह-कलाकार दीपिका और जॉन की एक झलक दिखाई देती है। क्लिप, 1 मिनट से कुछ अधिक लंबी है जिसमें एक पहाड़ी इलाके में भारतीय ध्वज लहराता नजर आ रहा है। बगल में जॉन अब्राहम खड़े हैं। वह कहते हैं, "अपने देश में हम नाम रखते हैं अपने नाम या जाति से, पर उसके पास में से कुछ नहीं था।" टैंकों से घिरे एक जलते हुए युद्ध के मैदान में घूमते हुए दीपिका कहती हैं, "यहाँ तक के उसके पास अपना नाम रखने वाला भी कोई नहीं था। अगर कुछ था तो बस ये देश, भारत।"

View this post on Instagram A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk)

शाहरुख का लुक नहीं किया गया रिवील
इसके बाद शाहरुख की आवाज सुनाई देती है, जो फिल्म और उनके कैरेक्टर दोनों "पठान" की कहानी का हिंट देते हैं। शाहरुख कहते हैं, 'तो उसने अपने देश को ही अपना धर्म मान लिया और देश की रक्षा को ही अपना करम। और जिनका नाम नहीं होता, उनका नामकरण उनके साथी कर देते हैं। ये नाम क्यों पड़ा? कैसे पड़ा? मिलते हैं, 'पठान' से।" शाहरुख की आखिरी रिलीज 2018 की 'जीरो' थी। 'पठान' हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari