शोले के कालिया और अंदाज अपना अपना के राबर्ट के रोल में फेमस हुए एक्टर विजू खोटे का सोमवार की सुबह देहांत हो गया। बॉलीवुड ने विजू के निधन पर शोक करते हुए पर उन्हें एक बेहतरीन दोस्त और एक्टिंग के इंस्टीट्यूट के रूप में याद किया है।

नई दिल्ली, एएनआई। बॉलीवुड हस्तियों ने सोमवार को मशहूर एक्यर विजू खोटे के निधन पर शोक व्यक्त किया, अर्ली मार्निंग डेथ हो गई थी। उन्हें 1975 की ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म 'शोले' में कालिया के करेक्टर के लिए याद किया जाता है। वेटेनर एक्टर ऋषि कपूर ने अपने "प्यारे दोस्त" को याद किया, जिनके साथ वह बाइक की सवारी करते थे और उन्होंने अपने ट्वीट में आरआईपी विजू खोटे लिखते हुए कहा कि वे अपनी यंग एज के दोस्त विजू को मिस करेंगे और पूछेंगे वे कहां हैं।

RIP. Viju Khote. Dear friend over the years. Though much elder,we used to bike together along with sister Shobha Khote ji,when I was young. Passionate and well informed about American films. We will miss you” Viju kutte aahe? pic.twitter.com/6e6KXaepFI

— Rishi Kapoor (@chintskap) September 30, 2019


माधुरी, अजय और अभिषेक ने भी जताया दुख
मशहूर एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित, अजय देवगन और अभिषेक बच्चन ने भी ट्वीट के माध्यम से विजू खोटे के मृत्यु पर दुख व्यक्त किया। अजय ने कहा कि वे अपने आप में एक इंस्टीट्यूट थे।

Actors like Viju Khote were institutions by themselves. Their large body of work will always be remembered. I’m fortunate to have worked with him on quite a few films. RIP Sir🙏 My heartfelt condolences to the family.

— Ajay Devgn (@ajaydevgn) September 30, 2019
वहीं फिल्म पुकार में उनके साथ का कर चुकी माधुरी ने कह कि आपके निधन का समाचार सुन कर अफसोस हुआ।

Sad to hear about the demise of #VijuKhote Ji. May his soul rest in peace.

— Madhuri Dixit Nene (@MadhuriDixit) September 30, 2019
अभिषेक ने कहा कि भगवान उनकी आत्मा को शांति दे। जबकि परेश रावल ने कहा कि उनके के समय का एक साथी बिछड़ गया।

#VijuKhote ji, rest in love! You had so much of it to give. My condolences to his family.

— Abhishek Bachchan (@juniorbachchan) September 30, 2019An endearing fellow and a generous co actor . AUM SHANTI VIJU JI .

— Paresh Rawal (@SirPareshRawal) September 30, 2019
फ्यूनरल के लिए पहुंचे सितारे
विजू के अंतिम दर्शनों के लिए बॉलीवुड सितारे आये, जिनमें अरशद वारसी, भारत दाभोलकर और उनकी बहन सहित अन्य लोग शामिल थे।


17 दिसंबर 1941 को मुंबई में जन्मे विजू ने फिल्म मालिक से अपना डेब्यू किया था। शोले, नगीना, अंदाज अपना अपना जैसी फिल्मों में विजू खोटे को सराहा गया। विजू ने कुल 300 फिल्मों में काम किया। कॉमेडी फिल्मों में काम करना पसंद करने वाले विजू ने कई टीवी सीरियल्स और मराठी फिल्मों में भी काम किया था। उनका परिवार भी अभिनय से जुड़ा रहा है। पिता नंदू खोटे नामी स्टेज एक्टर थे और बुआ दुर्गा खोटे एक्ट्रेस थीं। विजू की बड़ी बहन शुभा खोटे और भांजी भावना बलसावर ने भी कई फिल्मों और टीवी सीरियल में काम किया है।

Posted By: Molly Seth