बाॅलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन का नाम मुंबई पुलिस को शायद ज्यादा अच्छा लगता है। यही वजह है कि लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग की सीख देने के लिए पुलिस ने अभिषेक के नाम को टि्वस्ट दिया। बाद में अभिषेक ने उसे आगे बढ़ाते हुए और मजेदार बना दिया।

मुंबई (एएनआई)। बॉलीवुड स्टार अभिषेक बच्चन ने शुक्रवार को मुंबई पुलिस का एक पोस्टर साझा किया जिसमें उनके नाम को लेकर मुंबई पुलिस ने बड़ी सीख दी। 'ब्लफ मास्टर' स्टार ने इंस्टाग्राम पर एक मोनोक्रोमैटिक फ्रेम में उनकी विशेषता वाला एक पोस्टर शेयर किया। COVID-19 के प्रकोप के बीच हाथ मिलाने से दूरी बनाने के लिए पुलिस ने अभिषेक के नाम का बखूबी इस्तेमाल किया। पोस्टर में लिखा गया, ' अभी (Abhi) सिर्फ मुठ्ठी मिलाओ, शेक (Shek) बाद में करना, जब यह सुरक्षित हो जाए।'

एक्टर ने शेयर किया पोस्ट
अभिषेक बच्चन ने इस पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा कि, वह मुंबई पुलिस से पूरी तरह सहमत नहीं है। दरअसल एक्टर ने अपनी फिल्मों 'धूम' और 'लूडो' के नाम का उपयोग करते हुए एक कैप्शन दिया और लोगों से घर के अंदर रहने और परिवार के साथ समय बिताने का आग्रह किया।बच्चन ने पोस्ट के साथ लिखा, "घर बैठो, परिवार के साथ "धूम" मचाओ," लूडो "खेलो। सुरक्षित रहो।' यही नहीं अभिषेक ने मुंबई पुलिस के इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किए गए पोस्ट में आगे लिखा, "'गुरु', मुंबई हो या 'दिल्ली-6' फीट की दूरी जरूरी है! सोशल डिस्टेंसिंग को 'अभी अलविदा न कहना'।

View this post on Instagram

A post shared by Abhishek Bachchan (@bachchan)

लोगों को कर रहे जागरुक
'बिग बुल' एक्टर अभिषेक अक्सर अपने सोशल मीडिया हैंडल का उपयोग COVID-19 मानदंडों के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए करते हैं। पिछले महीने की शुरुआत में, अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर मास्क पहनकर एक सेल्फी पोस्ट की, और लोगों से महामारी के बीच सबसे आवश्यक सावधानी बरतने का अनुरोध किया। वर्क फ्रंट की बात करें तो अभिषेक, जिन्हें आखिरी बार 'द बिग बुल' में देखा गया था। उनके पास अभी 'दासवी' और 'बॉब बिस्वास' हैं।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari