-एसओजी व सर्विलांस प्रभारी के हत्थे चढ़ा शातिर बदमाश, घटनास्थल से मिले कारतूस के खोखे

-जेल से छूटने के बाद लूट व रंगदारी की घटनाओं को लगातार दे रहा था अंजाम

PRAYAGRAJ: लूट व फायरिंग करके एरिया में दहशत फैलाने वाले शातिर बदमाश से बुधवार तड़के पुलिस की करेली एरिया में मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो बदमाशों ने चारों तरफ घेरा बनाकर पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में शातिर बदमाश शेरा के पैर में गोली लग गई। जबकि दो अन्य बदमाश फायरिंग करते हुए भाग निकले। घायल बदमाश को पुलिस ने एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया है। गौरतलब है कि शेरा का नाम ढाई साल पहले सुर्खियों में आया था जब उसने बॉलीवुड स्टार सलमान खान को धमकी दी थी। जमानत पर छूटने के बाद वह भाई विक्की के साथ मिलकर एरिया में लूट व रंगदारी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था। पुलिस को अब उसके भाई की तलाश हैं।

मंगलवार देर रात क्या हुआ था

-लॉकडाउन के बीच पुलिस पब्लिक से घरों में रहने की अपील कर रही है।

-इसी बीच शाहगंज एरिया के रहने वाले हिस्ट्रीशीटर व शातिर बदमाश शेरा व विक्की खुले में फायरिंग कर पुलिस को चुनौती देने लगे।

-शाहगंज थाने में शेरा के खिलाफ दर्ज हैं 16 अपराधिक मामले। जबकि मुंबई में मुंबई में चार मुकदमे दर्ज हैं

-मंगलवार देर रात अकबरपुर करेली में सिगरेट ना देने पर दुकानदार के ऊपर शातिर बदमाशों ने फायरिंग झोंक दिया था।

-इसके बाद गल्ले से पैसा लूटकर दोनों वहां से फरार हो गए थे।

-सूचना मिलते ही मौके पर एसपी सिटी भारी पुलिसबल के साथ पहुंचे थे।

पहुंच गए पुलिस कप्तान भी

-दुकान में लूट व फायरिंग की सूचना मिलते ही एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज भी दलबल के साथ पहुंचे।

-पुलिस को मौके से तीन कारतूस के खोखे भी मिले। घटना के पीछे शातिर बदमाश शेरा व उसके भाई विक्की का नाम सामने आया।

-दुकानदार की तहरीर पुलिस ने दोनों शातिरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया था।

-गिरफ्तार के लिए एसएसपी ने सर्विलांस प्रभारी बृजेश सिंह व करेली पुलिस को लगाया था।

रात से ही बिछा दिया था जाल

-एसपी सिटी का कहना है कि शातिरों की गिरफ्तारी के लिए मंगलवार देर रात से सर्विलांस व एसओजी प्रभारी बृजेश सिंह, एसआई दीनानाथ यादव, दीवान विजय श्रीवास्तव, सुनील सिंह, अवनीश, अलोक मिश्र और करेली इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह की टीम को लगा दिया गया था।

-उनकी टीम ने करेली एरिया में तमाम ठिकानों पर जाल बिछा रखा था। बुधवार तड़के मुखबिर से सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने ससुर खदेरी नदी के पास बदमाशों को घेर लिया।

-पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो भाग रहे बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग कर दी।

-मुठभेड़ में शेरा नाम के बदमाश के पैर में गोली लग गई। जबकि विक्की व उसका साथी मौके से गोली चलाते हुए फरार हो गए।

मंगलवार रात अकबरपुर करेली में शेरा और उसके भाई विक्की ने दुकानदार पर हमला करके गल्ले से 10 हजार लूट लिए। बुधवार को पुलिस टीम ने सूचना पर उसे गिरफ्तार करना चाहा तो हमला कर दिया। जवाबी फायरिंग में उसे गोली लगी है।

-बृजेश श्रीवास्तव, एसपी सिटी

Posted By: Inextlive