ऑटो एक्सपो 2016 का बुधवार को ग्रेटर नोएडा में आगाज हो गया। एक्सपो के पहले दो दिन मीडिया एवं कारोबारी आगंतुकों के लिए खोले गए हैं। आम लोगों के लिए यह 5 से 9 फरवरी तक खुला रहेगा।


स्टारों की वजह से चर्चा का विषय बनी रही वाहनों की लांचिंगरणबीर ने देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकोर्प की नई बाइक स्प्लेंडर आइस्मार्ट 110 सीसी का नया वर्जन लांच किया। दूसरी तरफ, कट्रीना कैफ टाटा समूह की जगुआर लैंडरोवर की नई सिडान एक्सई पेश करने के मौके पर उपस्थित हुईं। कहने की जरूरत नहीं कि दोनों वाहनों की लांचिंग इन स्टारों की वजह से चर्चा का विषय बनी रही। शाम को पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर भी बीएमडब्ल्यू का प्रमोशन करने ऑटो एक्सपो पहुंचे। तेंदुलकर काफी समय से बीएमडब्ल्यू को प्रमोट कर रहे हैं।रणबीर पर कट्रीना की चुप्पी
अगर ब्रांड की बात करें तो जगुआर लैंड रोवर निश्चित तौर पर कट्रीना के बढ़ते ब्रांड वैल्यू की परिचायक है। रणबीर कपूर पिछले दो वर्षों से एक हिट फिल्म के लिए तरस रहे हैं। हाल में रिलीज तमाशा के फ्लाप होने के बाद उनके ब्रांड वैल्यू को लेकर सवाल उठ रहे हैं। हीरो समूह के साथ उनका एसोसिएशन पुराना है।inextlive from Spark-Bites Desk

Posted By: Satyendra Kumar Singh