संदिग्‍ध वस्‍तु की जांच के बाद फुटपाथ पर कचरे के ढेर से एक बम बरामद हुआ है.


कचरे के ढेर में बमपटना के गांधी मैदान के फुटपाथ पर कचरे के ढेर से बरामद संदिग्ध वस्तुओं की जांच करने के बाद बम बरामद हुआ, जिसे बम निरोधक दस्ते ने निष्क्रिय कर दिया. इस बात की जानकारी पटना नगर एसपी जयंतकांत ने दी. उन्होंने बताया की बम को बम निरोधक दस्ते ने निष्क्रिय कर दिया है. एसपी ने बताया कि बम की क्षमता का पता एफएसएल टीम की जांच के बाद ही चल पाएगा. गांधी मैदान में अभी तलाशी अभियान जारी है.भाकपा महारैली27 अक्टूबर को बीजेपी की महारैली के दौरान हुए सात धमाकों के बाद पटना की पुलिस और एनआईए की टीम ने गांधी मैदान की स्कैनिंग शुरू कर दी थी. वहां से विस्फोटक के कई नमूने इकट्ठे किए. धमाकों के तुरन्त बाद ही पूरे मैदान को सीज कर दिया गया था.खबरदार रैली
हैरान करने वाली बात तो ये है कि इसी गांधी मैदान में बुधवार को भाकपा माले की खबरदार रैली शुरू होने वाली थी और आज इसी मैदान पर कचरे के ढेर से संदिग्ध वस्तुओं की जांच में बम मिला है. 27 अक्टूबर को पटना रेलवे स्टेशन और गांधी मैदान में हुए बम धमाकों में छह लोग मारे गए और 83 घायल हुए.

Posted By: Subhesh Sharma