इंद्रा गांधी इंटरनेशन एयरपोर्ट पर आई एक अंजान फोन काल ने पूरी दिल्‍ली को हिला कर रख दिया। इंटरनेट के माध्‍यम से आई इस फोन काल के जरिए दो विमानों में बम होने की खबर आई। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने दोनों विमानों को तत्‍काल रूकवा कर पहले तो सभी यात्रियों को उतरा गया। इसके बाद दोनों विमानों की तलाशी हुई। इन विमानों में 4 सांसद भी सवार थे। दोनों विमानों में 300 से ज्‍यादा यात्री थे।


इंटरनेट के जरिए एयरपोर्ट अथॉरिटी का आई कॉलदिल्ली एयरपोर्ट पर लगातार दूसरे दिन सुबह 10.04 बजे एयरपोर्ट के गुड़गांव स्थित कॉलसेंटर में इंटरनेट के जरिए कॉल आई। यह कॉल 0214337600 नंबर से थी। कॉल करने वाले शख्स ने खुद का नाम अभिषेक सिंह बताया। उसनके कहा कि दो विमानों में बम रखा है। एक विमान RA206 है जो दिल्ली से नेपाल जा रहा था। दूसरा विमान एयरइंडिया का AI 075 जो दिल्ली से भुवनेश्वर जा रहा था। इस कॉल के बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी ने एयर इंडिया के दोनों विमानों को तत्काल खाली करा लिया गया। जांच के बाद फर्जी निकली बम की सूचना
एक विमान दिल्ली से नेपाल जा रहा था। उसे 11 बजे उड़ान भरनी थी। दूसरा विमान दिल्ली से भुवनेश्वर जाने वाला था जिसे 11.30 पर उड़ान भरनी थी। कॉलर ने अपना नाम अभिषेक सिंह और सीबीआई ऑफिस से बताया। इस सूचना के बाद ही सीआईएसएफ के जवानों ने विमान की सघन तलाशी शुरु कर दी। सूत्रो की माने तो जब जांच का काम पूरा हो जाएगा तो विमान को उड़ान भरने की हरी झंडी दे दी जाएगी। गौरतलब हो कि कल भी ऐसी ही कॉल आई थी जिसके बाद विमान को खाली कराकर सुरक्षाबलों ने सघन तलाशी अभियान चलाया था। जांच के बाद सूचना को फर्जी पाया गया।

Posted By: Prabha Punj Mishra