Patna : सचिवालय थानांतर्गत जू के गेट नंबर दो के पास रखे बैग की खबर मिलते ही पटना पुलिस सकते में आ गई. अफवाह उड़ी कि बैग में बम है और यह किसी गलत नीयत से यहां पर रखा गया है.


आसपास के लोगों को हटाया गया
जानकारी मिलते ही सचिवालय थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं, संजय गांधी जैविक उद्यान के आसपास के लोगों को वहां से हटा दिया गया। घटना शाम चार बजे की है। उद्यान अधिकारियों ने सचिवालय थाना को सूचना दी। बम निरोधक दस्ता कुछ ही देर में पहुंच गया.

काला रंग का पुराना ग्लोब
बम निरोधक दस्ता ने अथक प्रयास से बम को अपने कब्जे में लिया तो पता चला कि पुराना काला रंग ग्लोब है, जिसे किसी ने रखकर ढक लिया था। बम की अफवाह पर जू के गेट से बाहर निकलने और अंदर जाने पर रोक लग गयी थी। भारी संख्या में दर्शक उद्यान के गेट दो से वापस निकल गये। गेट पर बम रहने की सूचना में उद्यान में भ्रमण करने के लिए दर्शकों में आग की तरह फैल गयी। उद्यान में दस हजार से ऊपर विजिटर्स पहुंचे थे। बम की अफवाह ने विजिटर्स के होश उड़ा दिए। कई लोग अंदर भी बम न हो इस अंदेशा के चलते भी वापस चले गए।

Posted By: Inextlive