बॉलीवुड एक्ट्रेस जिया खान की मौत के एक साल बाद बांबे हाईकोर्ट ने गुरुवार को इस मामले को आगामी जांच के लिए सीबीआई के हवाले कर दिया.


मां का आरोपबॉलीवुड एक्ट्रेस जीया खान की मौत के राज पर से अभी तक पर्दा नहीं उठ पाया है. इसलिए जस्टिस वीएम कनाडे और जस्टिस पीडी कोडे की पीठ ने मुंबई पुलिस की स्पेशल इनवेस्टिगेशन टीम (एसआइटी) को मामला सीबीआई को सौंपने का आदेश दिया है. पीठ ने जीया खान की मां राबिया खान द्वारा दाखिल याचिका पर ये आदेश दिया. राबिया का आरोप है कि उनकी बेटी ने खुदकुशी नहीं की बल्कि उसकी हत्या की गई है. मुंबई पुलिस ने भी इसे आत्महत्या माना है. जांच में सहयोग के निर्देश
इस मामले पर न्यायाधीशों ने कहा, 'ये मामला आगे की जांच के लिए सीबीआई को सौंपा गया है यह निर्धारित करने के लिए कि क्या जिया खान ने आत्महत्या की या उनकी हत्या हुई.' उन्होंने कहा कि वो मुंबई पुलिस की जांच पर कोई टिप्पणी नहीं कर रहे हैं. राज्य सरकार और महानगर पुलिस को केंद्रीय एजेंसी को जांच में सहयोग करने के निर्देश दिए गए हैं. 25 वर्षीय अभिनेत्री पिछले साल तीन जून को मुंबई में जुहू स्थित अपने घर में मृत पाई गई थी. जिया के संबंध अभिनेता आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली से थे. सूरज पर जिया को खुदकुशी के लिए उकसाने के आरोप लगाए गए हैं.

Posted By: Subhesh Sharma