पाकिस्तान में एक रेलवे ट्रैक पर धमाके के बाद एक यात्री रेलगाड़ी पटरी से उतर गई है. अधिकारियों के मुताबिक़ हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है जबकि पच्चीस लोग घायल हैं.


पंजाब प्रांत के राजनपुर ज़िले में एक रेलवे ट्रैक पर हुए धमाके बाद पेशावर से कराची जा रही खुशहाल ख़ान एक्सप्रेस की चार बोगियाँ पटरी से उतर गईं.डीसीओ राजनपुर ग़ाज़ी अमानुल्लाह ख़ान ने बीबीसी को बताया कि ज़िला राजपुर के कोटला हसन शाह इलाक़े में यह हादसा हुआ.ख़ान के मुताबिक ट्रेन की बोगियाँ पटरी से उतरने के कारण तीन लोगों की मौत हो गई और पच्चीस अन्य घायल हो गए.ख़ान के मुताबिक़ घायल ख़तरे से बाहर हैं.रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक़ बम कोट मिठन और कोट बहराम के बीच ट्रैक पर रखा गया था.रेल मंत्री ने हादसे में मारे गए लोगों के लिए पाँच लाख और घायलों के लिए एक लाख रुपये मुआवज़े की घोषणा की है.

Posted By: Subhesh Sharma