James Bond is no longer coming to India.


जेम्स बांड श्रृंखला की 23वीं फिल्म की शूटिंग के लिए रेल मंत्रालय से मंजूरी मिलने के बाद भी जेम्स बांड भारत नहीं आ रहे हैं. निर्माताओं ने भारत में फिल्म के कुछ एक्शन दृश्यों को फिल्माए जाने की योजना को स्थगित कर दिया है. गोवा के दूध सागर झरने को दृश्यों के फिल्मांकन के लिए चुना गया था.फिल्म निर्माता कंपनी का भारत में काम देख रहे टेक वन प्रोडक्शन ने रेल मंत्रालय को नए फैसले से अवगत कराते हुए कहा वे शूटिंग भारत में नहीं कर रहे हैं. किसी दूसरी जगह को शूटिंग के लिए चुना गया है. रेल मंत्रालय ने इस खबर की पुष्टि कर दी है. सूत्रों के मुताबिक फिल्म निर्माता कंपनी ने रेल मंत्रालय के सहयोग के लिए अपना आभार जताया है.


गौरतलब है कि बांड फिल्म के लिए चलती हुई रेल की छत और सुंरग के अंदर कुछ हाई स्पीड एक्शन दृश्यों को फिल्माया जाना था, लेकिन सुरक्षा कारणों से रेल मंत्रालय से इसकी मंजूरी नहीं मिल पा रही थी. बाद में कुछ शर्तो के बाद इसकी मंजूरी दे दी गई थी. फिल्म की शूटिंग अगले साल जनवरी से मार्च के बीच होनी थी, लेकिन मंत्रालय शूटिंग के दौरान रेल मार्ग को आठ से नौ घंटे बंद किए जाने को लेकर काफी चिंतित था.


सूत्रों के मुताबिक फिल्म की शूटिंग के लिए निर्माताओं की अगली पसंद दक्षिण अफ्रीका हो सकता है.

Posted By: Garima Shukla