यूपी में बोनस की फाइल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यालय तक पहुंच चुकी है। उम्मीद है कि जल्द ही इसकी मंजूरी मिल जाएगी।


lucknow@inext.co.inLUCKNOW : राज्य कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है। योगी सरकार उन्हें दीपावली से पहले बोनस देने की तैयारी में है। इसका प्रस्ताव मुख्यमंत्री कार्यालय तक पहुंच चुका है जिसे जल्द मंजूरी मिल सकती है।30 दिन के वेतन के बराबर होगी रकमइसके बाद तत्काल राज्य सरकार के अराजपत्रित कर्मचारियों को 30 दिन की तनख्वाह के बराबर बोनस बांट दिया जाएगा, जिससे वे दीपावली को धूमधाम से मना सकेंगे। यह बोनस समूह ग और घ के करीब दस लाख कर्मचारियों को दिया जाना है। यह पिछले साल की तरह करीब सात हजार रुपये होगा। इससे राज्य सरकार पर करीब एक हजार करोड़ का वित्तीय भार आएगा। इसकी आधी रकम उनके जीपीएफ में जमा कराई जाएगी जबकि बाकी वेतन के साथ मिलेगी।जुलाई से बोनस दिए जाने का प्रस्ताव
इसके अलावा राज्य सरकार दीपावली के मौके पर ही राज्य कर्मचारियों को बोनस के साथ-साथ दो फीसदी अतिरिक्त बढ़ा हुआ डीए भी देने भी जा रही है। वित्त विभाग द्वारा इसका प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है जिसे जल्द ही मुख्यमंत्री की अनुमति के लिए भेज दिया जाएगा। बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता भी कर्मचारियों को दीपावली के पर्व से पहले मिल सकता है। यह जुलाई माह से दिया जाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है।

Posted By: Satyendra Kumar Singh