-डीडीयूजीयू सेंट्रल लाइब्रेरी की तरफ से तीन दिनों तक आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम का वीसी करेंगे उद्घाटन

-स्पो‌र्ट्स ग्राउंड में लगे बुक फेयर में 30 नेशनल और इंटरनेशनल पब्लिशर्स होंगे शामिल

GORAKHPUR: अब डीडीयूजीयू स्टूडेंट्स के सामने न तो किताबों का संकट होगा और ना ही उन्हें किताबों के लिए बार-बार लाइब्रेरियन से मिलने की जरूरत पड़ेगी। क्योंकि यूनिवर्सिटी स्पो‌र्ट्स ग्राउंड में 27 फरवरी से शुरू हो रहे बुक फेयर को लेकर सेंट्रल लाइब्रेरी की तरफ से तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। ग्राउंड में लगे 30 स्टॉल्स को भी पूरी तरह सजा दिया गया है। लगभग सारे पब्लिशर्स भी अपनी-अपनी किताबों की दुकानें सजा चुके हैं। सेंट्रल लाइब्रेरी के लाइब्रेरियन प्रो। अशोक कुमार ने बताया कि ये पहली बार है कि डीडीयूजीयू में भव्य स्तर का बुक फेयर लगाया जा रहा है। तीन दिन चलने वाले बुक फेयर में कुल 30 नेशनल और इंटरनेशनल प्रकाशक आ रहे हैं।

वीसी करेंगे उद्घाटन

डीडीयूजीयू के वीसी 27 फरवरी की सुबह 10:15 बजे बुक फेयर का उद्घाटन करेंगे। लाइब्रेरियन प्रो। अशोक कुमार के मुताबिक बुक फेयर एक मंच है। अगर कोई भी विभाग, संकाय, निकाय, शिक्षक तथा कर्मचारी अपने किसी प्रकाशन का लोकार्पण या विमोचन कार्यक्रम कराना चाहता है तो वह इस मंच का उपयोग कर सकता है। मंच के अतिरिक्त अन्य व्यवस्थाएं संबंधित व्यक्ति या विभाग को करनी होंगी।

ये प्रकाशक आएंगे बुक फेयर में

-सेग पब्लिकेशंस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड

-रावत पब्लिकेशन

-ओरियंट ब्लैक स्वॉन प्राइवेट लिमिटेड

-कैंब्रिज यूनिवर्सिटी प्रेस

-मनोहर पब्लिकेशन एंड डिस्ट्रिब्यूटर प्राइवेट लिमिटेड

-वाइवा बुक्स प्राइवेट लिमिटेड

-ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी प्रेस

-न्यू सेंट्रल बुक एजेंसी

-ब्लूम्सबरी पब्लिशिंग, न्यू एज पब्लिशर्स इंडिया

-कॉमनवेल्थ पब्लिशर्स

-मोतीलाल बनारसी दास

-राजकमल प्रकाशन ग्रुप

-त्रिपाठी बुक डिस्ट्रिब्यूटर्स

-डीएस बुक्स इंटरनेशनल

-यूनिवर्सल बुक सेलर्स, आईबीडीसी बुक डिस्ट्रिब्यूटर्स

-गंगा सरन एंड ग्रैंड संस

-बेटर बुक सर्विस

- वाणी प्रकाशन

-जननंदा प्रकाशन

-सत्यम पब्लिशिंग हाउस

-इंदू बुक सर्विस

-एस चंद एंड कंपनी

-राज पब्लिकेशंस

-जैन बुक्स एंड पीरियॉडिकल्स

-नीलकमल प्रकाशन

-भारती पब्लिशर्स

-टेक्नीज बुक्स

-एएसआर पब्लिकेशन

यूनिवर्सिटी के स्पो‌र्ट्स ग्राउंड में आयोजित बुक फेयर की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। स्टूडेंट्स और टीचर्स दोनों को ही इस बुक फेयर से लाभ मिलेगा। उन्हें अब दूसरे शहर की ओर रुख नहीं करना पड़ेगा।

-प्रो। अशोक कुमार श्रीवास्तव, सेंट्रल लाइब्रेरियन, डीडीयूजीयू

Posted By: Inextlive