DEHRADUN: राज्यपाल बेबी रानी मौर्या ने विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल के अभी तक के कार्यकाल पर आधारित प्रकाशित पुस्तक का विमोचन किया गया। पुस्तक में विधानसभा द्वारा स्पीकर प्रेमचंद अग्रवाल के अध्यक्ष रहते हुए अभी तक के कार्यकाल का वर्णन है। जिसके माध्यम से विधानसभा अध्यक्ष के जीवन परिचय सहित ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में किये गये कायरें का भी जिक्र किया गया है। अपने संबोधन में राज्यपाल ने विधानसभा अध्यक्ष को बधाई देते हुए कहा कि पुस्तक के जरिए विधानसभा अध्यक्ष द्वारा जो भी नए कार्य किए गए हैं, वह निश्चित तौर पर आमजन तक पहुंचेंगे। राज्यपाल ने सभी सदस्यों से आह्वान किया कि वह सब भी उनके द्वारा क्षेत्र में किए गए कायरें को पुस्तक के माध्यम से प्रसारित करें। उत्तराखंड की महिलाएं सशक्त हैं, जिससे उत्तराखंड का नाम देश में सबसे ऊंचा है। वहीं विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि उनके द्वारा जो भी कार्य किए गए हैं, उसमें सभी का सहयोग मिला है। विधानसभा अध्यक्ष ने सदन को पक्ष एवं विपक्ष को साथ लेकर शांतिपूर्वक चलाने के लिए भी शुभकामनाएं दीं। इस दौरान डिप्टी स्पीकर रघुनाथ सिंह चौहान, लीडर अपोजिशन डॉ। इंदिरा हृदयेश, संसदीय कार्य मंत्री मदन कौशिक, पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज सहित मंत्री व विधायक मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive