भारतीय रेल ने इन दिनों अपने पैसेंजर्स के लिये नई योजना की शुरूआत की है. भारतीय रेल की ऑनलाइन वेबसाइट IRCTC ने पैसेंजर्स को टिकट बुक कराने पर नये-नये ऑफर देने की शुरूआत करने जा रहा है. इस स्‍कीम के तहत आपको कई सारे गिफ्ट भी मिल सकते हैं.

वीकली लकी ड्रॉ ऑफर
देश में लाखों लोग रेल यात्रा के लिये प्रतिदिन ऑनलाइन टिकट बुक कराते हैं. जिसके चलते अब इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कार्पोरेशन (IRCTC) ने टिकट के साथ गिफ्ट देने की भी योजना बनाई है. इन ऑफर्स के तहत आपको फ्री में लैपटाप और स्मार्टफोन मिल सकते हैं. दरअसल IRCTC ने इस योजना की शुरुआत ऑनलाइन बुकिंग को बढ़ावा देने के लिये की है. IRCTC अपने पैसेंजर्स को यह गिफ्ट प्रत्येक हफ्ते लकी ड्रॉ ऑफर के माध्यम से देगा. इसके तहत हर हफ्ते लकी ड्रॉ में चयनित होने वाले चार पैसेंजर्स को लैपटॉप, स्मार्टफोन और वैष्णोदेवी की यात्रा का टिकट मिलेगा.
विजेताओं के नाम वेबसाइट पर
IRCTC अधिकारियों ने बताया कि रेलवे ने टिकट बुकिंग बढ़ाने के लिये करीब 100 करोड़ रुपये खर्च कर वेबसाइड को अपग्रेड किया है. इससे अब एक मिनट में 22 सौ टिकट की जगह 7200 टिकट बनने लगे हैं. रेलवे स्टेशन बुकिंग खिड़की पर पैसेंजर्स की भीड़ रहने के कारण कई लोगों को रिजर्वेशन टिकट के लिये 20 मिनट से 1 घंटे तक इंतजार करना पड़ता है. फिलहाल लकी ड्रॉ में चुने गये विजेताओं का नाम वेबसाइट पर डाला जायेगा. IRCTC हर सप्ताह सोमवार शाम को कंप्यूटराइज्ड लकी ड्रॉ निकालेगा. इसके बाद चारों विजेताओं के नामों की सूची वेबसाइट पर अपलोड की जायेगी. हालांकि अधिकारियों ने बताया कि ड्रॉ में पुरस्कार पाने वाले व्यक्तिओं को पुरस्कार की सूचना ईमेल और एसएमएस से दी जायेगी.

Hindi News from Business News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari