Gorakhpur : सिटी में कारों की बुकिंग हो रही है लेकिन डिलीवरी नहीं हो रही है. व्हीकल्स एजेंसियों पर कस्टमर्स टूट रहे हैं लेकिन गाड़ी की डिलीवरी लेने वाले इक्का दुक्का हैं. क्या हो गया है कार बाजार में? आइए हम बताते हैं आखिर क्यों नहीं घर जा रही हैं गाड़ियां.


15 से 20 व्हीकल्स की डेली हो रही बुकिंग
सिटी में फोर व्हीलर व्हीकल्स में कारों की डिमांड ज्यादा है। मारुति और हुंडई की कारों के बीच जबर्दस्त टक्कर चल रही है। महिंद्रा एक अलग पहचान बनाने में लगा है। शेवरले भी पीछे नहीं है। मारुति सुजुकी की आरकेबीके ऑटोमोबाइल्स प्राइवेट लिमिटेड से जुड़े लोगों का कहना है कि एक दिन में 20 से 25 गाड़ियों की बुकिंग हो रही है। वहीं हुडंई के शो रूम प्रीमियर हुंडई भी 8 से 10 गाड़ियों की बुकिंग रोजाना होने का दावा कर रही है। ऐसी ही बुकिंग अन्य एजेंसियों पर चल रही है। टाइम से डिलीवरी उन्हीं लोगों को पहले मिलेगी जिनका पेमेंट जमा होगा। एडवांस बुकिंग के पीछे वजह यह बताई जा रही है कि पितृपक्ष में कोई शुभ काम करने से लोग बचते हैं। त्योहारों के मौसम में भीड़भाड़ होने से समय पर गाड़ियां नहीं मिल पाती है। अपने मुहूर्त के हिसाब से लोग गाड़ियों की डिलीवरी करते हैं। कार के दामों के बढ़ने की आशंका भी लोगों को ऐसा करने को मजबूर कर रही है।कंपनी                              बुकिंग                          डिलीवरी मारुति सुजुकी                20 से 25                दो से तीन गाड़ी हुंडई                          8 से 10                  एक से दो गाड़ी


शेवरले                        चार से पांच               दो दिन पर एक गाड़ी अन्य एजेंसियों पर भी इस तरह से बुकिंग हाई स्पीड में चल रही है। टाप गियर में ऑल्टो, पीछे डिजायर, इर्टिगा मारुति सुजुकी की गाड़ियों में सबसे ज्यादा डिमांड ऑल्टो की है। इसके बाद बड़ी गाड़ियों में डिजायर, एर्टिगा की डिमांड है। बड़ी गाड़ियों में डीजल मॉडल बाजी मार रही है। एजेंसी से जुड़े लोगों का कहना है कि यदि बुकिंग की यही स्पीड रही तो जल्द ही बुकिंग क्लोज कर देंगे। इसकी वजह यह है कि त्योहारों में एक साथ इतनी भारी डिमांड पूरी करना संभव नहींहोगा।नवरात्र में मुश्किल होगी ग्रैंड की डिलीवरी हुंडई की कारों में ग्रैंड आई 10 की डिमांड सबसे ज्यादा है। यहां पर अभी तक 60 से ज्यादा की बुकिंग हो चुकी है। पेट्रोल मॉडल में इओन भी खूब रेस में है। नेक्स्ट जेन आई 10 और ग्रैंड आई 20 लोगों को ज्यादा भा रही है। हुंडई की एजेंसी में दशहरे तक की डिलीवरी देने के लिए बुकिंग फुल होने के कगार पर पहुंच गई है। अब अगली बुकिंग दीपावली के लिए शुरू की जाएगी। Everyone enjoy’ing

शेवरले एजेंसी के कर्मचारियों ने बताया कि सुजुकी आर्टिगा की टक्कर में शेरवोलेट की इंज्वाय आई है। बढ़िया एवरेज की वजह से लोग इंज्वाय को इंज्वाय कर करे हैं। दशहरे के लिए अब तक 20 गाड़ियों की बुकिंग हो चुकी है। आगे भी इसके जारी रहने की उम्मीद है। बीट 10, स्पार्क 5, सेल की पांच गाड़ियों की बुकिंग हो चुकी है। White is beautifulगाड़ियों की बुकिंग में सबसे अधिक लोगों को सफेद रंग ही भा रहा है। हुंडई में बुक हुई एक दिन के व्हीकल्स में छह गाड़ियां व्हाइट कलर की है। यहीं हाल मारुति सुजुकी सहित अन्य गाड़ियों का है। कर्मचारियों का कहना है कि रेगुलर से अलग कलर चुनने पर रेट का फर्क आ जाता है। इस वजह से ऑन डिमांड ही व्हीकल्स मंगाए जाते हैं। अष्टमी, नवमी और धनतेरस होगा खास
मोटर एजेंसी से जुड़े कर्मचारियों का कहना है कि लोग अभी पितृपक्ष की वजह से लोग गाड़ी की डिलीवरी नहींले रहे हैं। नवरात्र शुरू होते ही गाड़ियों की डिलीवरी के लिए भीड़ जमा होने लगेगी। दशहरे में पहले से नौवें दिन तक डिलीवरी का शुभ मुहूर्त लोगों के दिमाम में होता है। इसी वजह से लोग अष्टमी और नवमी पर गाड़ियों की डिलीवरी लेने को प्रॉयरिटी देते हैं। धनतेरस अपने आप में खास मायने रखता है। लोग इस दिन ज्यादा खरीददारी करते हैं। सिर्फ डिलीवरी की बुकिंगयदि आप इस गलतफहमी में बुकिंग कराते हैं कि डिलीवरी लेते समय पुराने रेट पर गाड़ी मिल जाएगी तो यह एक महज भ्रम है। इसको लेकर कन्फर्म होने की बेहद जरूरत है। एजेंसियों पर बातचीत के दौरान यह सामने आया कि लोगों को बढ़े दाम पर व्हीकल की डिलीवरी लेनी होगी। कर्मचारियों का कहना है कि बुकिंग का मतलब है कि हम टाइम से डिलीवरी दे सकेंगे, लेकिन रेट में कोई रियायत नहीं होगी। इस समय बुकिंग कराने पर दशहरे में गाड़ी मिल जाएगी। हमने हुंडई की एलांट्रा बुक कराई है। दूसरी गाड़ियां पंसद नहीं आई, इसलिए अलांट्रा खरीद रहे हैं।सुमित कुमार सेट्रो या ऑल्टो लेने का मूड बनाया है। पेट्रोल की महंगाई को देखते हुए फोर्ड और शेरवोलेट की एजेंसी में व्हीकल्स देखा है, लेकिन डिसीजन नहीं ले पाए हैं कि कौन सी गाड़ी खरीदें। शेर सिंह त्योहारों के करीब आने से व्हीकल्स की बुकिंग खूब हो रही है। हमारी एजेंसी पर रोजाना 20 से 25 गाड़ियों की बुकिंग हो रही है, लेकिन डिलीवरी का मीटर अभी डाउन चल रहा है। पितृपक्ष की वजह से लोग गाड़ियां नहीं ले जा रहे है।
वैभव पांडेय, सेल्स मैनेजर , आरकेबीके, मोहद्दीपुर ग्रैंड सहित अन्य मॉडल्स की शार्टेज बनी रहेगी। बुकिंग की हालत ऐसी है कि त्योहारों पर डिलीवरी दे पाना मुश्किल होगा। दशहरे की बुकिंग लगभग फुल हो चुकी है। एके श्रीवास्तव, मैनेजर, हुंडई एजेंसी, पैडलेगंज

Posted By: Inextlive